छ:ग में सांप्रदायिक उत्पातियों को जड़ से कुचले सरकार !

छ:ग में सांप्रदायिक उत्पातियों को जड़ से कुचले सरकार !

प्राप्त सूचना अनुसार बस्तर क्षेत्र में

रविवार को जगदलपुर के मुस्लिमों द्वारा किसी त्यौहार के उपलक्ष्य में देर यात्रा जुलूस निकाला गया था ,जिसमें कुछ लोगों द्वारा खुलेआम आतंकवादी संगठन हमास द्वारा शासित फिलिस्तीन का झंडा लहराया जा रहा था ।
इस घटना की कुछ जागरूक लोगों ने वीडियो बनाकर पुलिस को सूचना दी ,रात को ही पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए जुलूस से झंडा हटवा दिया था।

आज सनातन क्षेत्रीय मंच द्वारा इस घटना के विरोध में थाना कोतवाली ज्ञापन सौंपा गया।जिसमें सक्षम ने मांग की है कि , बस्तर जैसे शांतिप्रिय क्षेत्र में जानबूझकर माहौल खराब करने के उद्देश्य से ऐसे देश का झंडा लहराया गया जिसका भारत से कोई सरोकार नहीं है ।सक्षम ने घटना में शामिल लोगों पर कार्रवाई न करने की स्थित में उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग

मामले पर सक्षम के अध्यक्ष अविनाश सिंह गौतम ने कहा कि,रविवार 4 फ़रवरी को मुसलमान समुदाय का पर्व था। ऐसे पर्व कार्य मे फिलिस्तीन का विशाल झंडा लेकर “नारा ए तकबीर अल्ला हु अकबर”के नारे लगाए जा रहे थे। नारे सभी धर्म के अपने विशेष होते हैँ पर हिंदुस्तान मे रहकर अपने त्योहारों मे आतंकवादी राष्ट्र फिलिस्तीन का झंडा लेकर सडक पर रैली के रूप मे निकालना आतंकवाद को बढ़ावा देना है। ऐसे लोगो पर राष्ट्र द्रोह मामला दर्ज कर कड़ी सजा मिलनी चाहिए|

अविनाश ने बताया कि उत्तरप्रदेश के सराय मीर मे भी इस प्रकार की घटना घटी थी जिस पर उत्तरप्रदेश पुलिस ने धारा 105 /ब 153/ब एवं 505/2 के तहत मामला दर्ज कर अपराधियो के ऊपर कार्यवाही की थी।

राज्य में एकता का भाव बना रहे। ऐसी गतिविधि समाज मे आक्रोश उत्पन्न करती है और दंगे जैसा माहौल बनता है जो कि आपराधिक है। तत्काल प्रभाव से प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर आयोजन समिति और शोभायात्रा मे उपस्थित सभी लोगों पर कार्यवाही करने की मांग सक्षम द्वारा की गई है

अविनाश सिंह गौतम ने कहा कि कार्रवाई न होने की दशा में ‘सक्षम’ 24 घंटे के भीतर थाने का घेराव कर उग्र प्रदर्शन करेगा, जिसकी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी।

ज्ञापन सौंपने के दौरान सक्षम अध्यक्ष व संस्थापक अविनाश सिंह गौतम, संगठन महामंत्री कुणाल चालीसगांवकार, संगठन मंत्री संतोष भदौरिया, संगठन उपाध्यक्ष करण शर्मा, जिला अध्यक्ष भागीरथी प्रसाद मौर्य, कार्यकारी अध्यक्ष अजय सेठिया, ॐ साहू जिला सचिव, जिला उपाध्यक्ष हेमराज कश्यप, श्रवण कश्यप मौजूद थे।

छत्तीसगढ़ की शांत फिजा में जहर घोलने वाले संपेलो का सर कुचलने की जरूरत है !

पूरे देश भर से ऐसी सूचनाएं वीडियो आ रहे है कि समझदार मुस्लिम समुदाय के लोग अयोध्या में भगवान श्रीराम के दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है, रायपुर में बागेश्वर धाम के कार्यक्रम में प्रबल प्रताप सिंह के सामने हजारों मुस्लिमो सहित ईसाई बन चुके हिंदुओ ने अपनी भूल स्वीकार करते हुए घर वापसी कर हिंदुत्व को अपनाकर सनातनी बने है, कई मुस्लिम बच्चियों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है कि पैदल अयोध्या धाम में भगवान श्रीराम के दर्शन करने जा रही है तो ऐसे भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है कि योगी जी को एक मुस्लिम न केवल संस्कृत के श्लोक सुना रहा है बल्कि मनमोहक मीठी आवाज में राम भक्ति का भजन भी सुना रहा है, लेकिन कुछ ऐसे मुस्लिम है जिनके दिलों दिमाग में मदरसे की शिक्षा ने इतना जहर भरा है कि उनको 72 हूरों के पास जाने की जल्दी है ? तभी तो ये कुछ सिरफिरे लोग जगदलपुर जैसी कुछ ऐसी घटनाए करते है कि, छत्तीसगढ़ की शांत फिजा में सांप्रदायिक जहर घुल जाए ,इसलिए छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार को ऐसी मानसिकता के लोगो को प्रारंभ से ही सख्ती से कुचलने की जरूरत है !

सूचना स्रोत : बस्तर संवाद 1663

india9907418774@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *