आडियो वायरल कर,जनता से फारवर्ड करने की अपील करने वाले संदेश के साथ,सोशल मीडिया पर तहलका मचाने वाला CSPDCL कर्मचारी क्यों नही किया थाने में शिकायत?मामला संदिग्ध ?

आडियो वायरल कर,जनता से फारवर्ड करने की अपील करने वाले संदेश के साथ,सोशल मीडिया पर तहलका मचाने वाला CSPDCL कर्मचारी क्यों नही किया थाने में शिकायत?मामला संदिग्ध ?

बिलासपुर : सोशल मीडिया में प्रथम हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर रजनीश पांडे की बातचीत का आडियो वायरल कर धूम मचाने वाला CSPDCL का कर्मचारी कोमल देवांगन ने वायरल आडियो में दावा किया था कि वो कुछ ही घंटो में प्रथम हॉस्पिटल को न केवल बंद करा देंगे बल्कि तुरन्त पुलिस में शिकायत भी करेगे ? लेकिन आज शाम तक हमारी जानकारी अनुसार आडियो वायरल कर्ता कोमल प्रसाद देवांगन द्वारा न तो बिलासपुर के  किसी थाने में प्रथम हॉस्पिटल या डॉक्टर रजनीश पांडे के खिलाफ शिकायत किया है और ना ही कोमल प्रसाद अपने दावे के अनुसार प्रथम हॉस्पिटल पर कोई कार्यवाही करवा सका है ? क्या यह किसी साजिश का नतीजा था ? पुलिस को स्वत : संज्ञान लेकर मामले की जांच करनी चाहिए ! कि कोमल प्रसाद देवांगन द्वारा सोशल मीडिया पर अपनी ओर डॉक्टर रजनीश पांडे की बातचीत वायरल करने के पीछे असल मकसद डॉक्टर सहित हॉस्पिटल को बदनाम मात्र करने की साजिश थी या असली वजह कोई और है ? अपने दावे की पुष्टि हेतु कोमल प्रसाद देवांगन को पुलिस में शिकायत तो करनी थी, इस तरह आडियो वायरल कर चुप बैठ जाना अनेक संदेह को जन्म देता है !

india9907418774@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *