सनातन के विरुद्ध षडयंत्र है, वेलेंटाइन डे !
जानिये, 14फरवरी को क्या करे ? सौरभ दुबे (हिंदू जागरण मंच,प्रांत पदाधिकारी, प्रचार प्रकोष्ठ)
:
हिन्दू भाईयो,बहनों,
घर परिवार सहित रिश्तों में आधुनिकता प्रवेश कर गई परिवार नाम की संस्था उजड़ गई और हम देखते रह गए ? ये है वेलेंटाइन डे !
:
विदेशी संस्कृति को भारत में लाकर, सनातनी हिंदुओ को भी अश्लील संबंधों की निर्जलता को वेलेंटाइन डे का नाम देकर इज्जत आबरू को बर्बाद कर गई ! ऐसी संस्कृति से लव गायब हो गया और इस दिन कॉन्डम की बिक्री बढ़ गई ? ये वेलेंटाइन डे है !
:
निर्लजता और अययशी की पहचान बना यह दिन, परिवार को शर्मसार कर गया,
मातृ पितृ सेवा सम्मान के दिन को
14फरवरी, कलंकित कर चला गया ! ये वेलेंटाइन डे है !
:
इज्जत सनातनियों की, एक गुलाब के फूल की मोहताज नहीं,
फिर भी परिवार की हर बगिया में
जबरन अश्लीलता सजा गया ? ये वेलेंटाइन डे है !
:
ये कौन लोग है ?
जो वेलेंटाइन डे के नाम पर सनातानियो को बिन ब्याह के मां बनने की ई..सा ..( ) संस्कृति सीखा गया ? ये वेलेंटाइन डे है !
:
वेलेंटाइन डे पर लोग बजरंग दल को तो यू ही बदनाम करते है, हर संस्कारी सनातनी का वो भाई बजरंगी है जो अपनी बहन बेटियों को वेलेंटाइन डे का सही सनातनी अर्थ सीखा गया, वो सब बजरंगी है !
सनातन के प्रहरी सौरभ दुबे (हिंदू जागरण मंच,प्रदेश संयोजक, प्रचार प्रकोष्ठ) की सभी सनातनियो से अपील :
14 फरवरी को मातृ पितृ दिवस के रूप में सेलिब्रेट करे !
अपने परिवार,परिजनों, रिश्तेदारों के साथ पारिवारिक प्रेम,मधुर,आत्मीयता के संबंध विकसित करे !
मोहल्ले एवम आसपास की हिन्दू बच्चियों को समूह में किसी भी हिंदूवादी धार्मिक स्थलों पर ले जाकर सनातनी संस्कृति का आगाज करे, तथा भगवान के साथ मीरा जैसा प्रेम दर्शाकर वेलेंटाइन डे का सही सनातनी अर्थ समझाए,
हम सभी सनातनियो को मिलकर विभिन्न प्रकार के इन विदेशी डे का बहिष्कार करना है, हम सनातनी है हमे अपने प्रियजनों को जीवन मूल्यों का सही अर्थ समझाना है !
