भगवा,भक्ति,सेवा है इनकी दिनचर्या का अनिवार्य हिस्सा !

आज हिन्दु जागरण मंच बिलासपुर के द्वारा स्मृति वैष्णव जैन के नेतृत्व में तिलक नगर राम मंदिर में पंडित जी व पुरोहितों का फूलों की माला पहना कर श्री फल, भगवा गमछा, मिठाई व द्रव्य दक्षिणा देकर सम्मान कार्यक्रम किया गया.. सम्मान समारोह के माध्यम से स्मृति जी के द्वारा सभी उपस्थित पंडितों व संगठन के लोगों को अयोध्या राम मंदिर की स्थापना प्राण प्रतिष्ठा की बधाई व शुभकामनाएं दी गई साथ ही उन्होने विनम्र निवेदन किया की मंदिरों में आने वाले भक्तजनों को महिलाओं पुरुषों बच्चों सभी को धार्मिक स्थल में व्यवस्थित वस्त्र धारण करके आने के लिए कहें. मंदिर के आस-पास निवासरत लोगों को आरती भजन कीर्तन में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ मंदिर परिसर को साफ-सुथरा रखने की बात कही. स्मृति वैष्णव जैन की दिनचर्या का अनिवार्य हिस्सा है, भगवा,भक्ति,सेवा और हिंदुओ को संगठित करने सहित विभिन्न माध्यमों से हिंदुत्व का प्रचार ! हिंदुओ के विभिन्न धार्मिक,सामाजिक आयोजनों में सहभागिता के साथ साथ खुद भी धार्मिक सामाजिक आयोजनों के माध्यम से हिंदुओ को हिन्दू संगठनों से जुड़ने हेतु प्रेरित करने का इनका अभियान निरंतर जारी ही रहता है ! हिन्दू जागरण मंच ने भी इनको जो दायित्व दिया है बखूबी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निर्वाहन करने के साथ साथ इन्होंने ने बहुत सी हिन्दू महिलाओ को हिंदूवादी कार्यक्रमों में शामिल होने हेतु प्रेरित किया है !  इनका अनुभव बताता है कि स्मृति वैष्णव जैन ने “महिला सुरक्षा ओर सम्मान” पर ध्यान अधिक केंद्रित किया है !

आज इस पवित्र, सनातनी धार्मिक आयोजन में स्मृति वैष्णव जैन के साथ जिला संयोजक श्री शैलेन्द्र सिंह बीसेन जी, सह संयोजक यतींद्रनाथ मिश्रा जी, महेन्द्र सोनी जी, मीडिया प्रभारी पवन गोयल, पार्थों मुखर्जी, अजय कश्यप जी, सीमा यादव जी, अनिता दुबे जी, नीरू जैन जी, सीमा जैन जी, मनोरमा जी, आस्था जैन उपस्थित रहकर अनेकों धर्म परायण पंडितो/पुरोहित जनों का सभी ने सुआशीर्वाद प्राप्त किया, पश्चात स्मृति वैष्णव जैन द्वारा सभी के लिए स्वलपाहर भी प्रदान किया !

india9907418774@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *