विष्णुदेव साय के रूप में प्रदेश को मिला संवेदनशील CM
सोशल मीडिया के जमाने में किसी भी प्रदेश के मुखिया के सलाहकार होने भी ऐसे ही चाहिए जो सोशल मीडिया पर वायरल सूचनाओं को भी गंभीरता से लेकर त्वरित संज्ञान लेते हो ? छत्तीसगढ़ प्रदेश के सीएम भी अपनी जनता के लिए संवेदनशील मुख्यमंत्री साबित हो रहे है !
छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कितने संवेदनशील है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है,कि कोरबा के मुड़ापार क्षेत्र में रहने वाली बेहद गरीब कविता ने मुख्यमंत्री को फोन कर अपनी पांच साल की बीमार बेटी कनक का जन्मदिन मनाने की ईच्छा जताई,फिर क्या था मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों को फोन किया और बच्ची का जन्मदिन मनाने के लिए साजो सामान जुटाने के निर्देश दिए। इसके बाद कविता के घर में केक, मिठाई, कपड़े और गिफ्ट भिजवाए। इस कार्य में उद्योग मंत्री ने भी मदद की। इस सहयोग के लिए कविता ने उद्योग और मुख्यमंत्री दोनों का धन्यावाद ज्ञापित किया है।
एक साधारण गरीब, बिना राजनीतिक पहुंच वाली जनता की आवाज सुनना बहुत मायने रखता है !





