छत्तीसगढ़ का योगी !
छत्तीसगढ़ का योगी होने के साथ साथ कोटा की जनता का प्रबल में आस्था है, बरकरार !
मित्रो, छत्तीसगढ़ में हिंदुओ के पास तन मन धन कर्म वचन चरित्र आचरण से एकमात्र कट्टर हिंदूवादी नेता प्रबल प्रताप सिंह भैया है ! जिनमे हम योगी जी, भावी हेमंत बिस्वा शरमा जी, भावी टी राजा जी, भावी बाल ठाकरे जी, भावी नरोतम मिश्रा जी की छवि,कार्यप्रणाली देखते और अनुभव करते है !
प्रबल प्रताप सिंह भैया की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि
उनके निवास स्थान से 400 किलोमीटर दूर कोटा के नागरिकों को अपनी समस्या के समाधान हेतु भी अपने कांग्रेसी विधायक को याद न कर, प्रबल भैया को याद किया और प्रबल प्रताप सिंह भैया ने कोटा के नागरिकों की पोस्ट ऑफिस शहर के बाहर दूर होने की समस्या का तत्काल निदान किया !
:
कोटा चुनाव परिणाम जो भी रहा हो लेकिन आज भी कोटा की जनता के दिलो में राज करते है प्रबल प्रताप सिंह भैया
:
छत्तीसगढ़ के तमाम हिंदुओ को प्रबल प्रताप सिंह भैया के किसी भी सामाजिक,राजनीतिक,धार्मिक कार्यक्रम में हर प्रकार का सहयोग करना है !
:
कोटा विधानसभा चुनाव के दौरान एक चुनावी सभा में मुझे एक सार्वजनिक चुनावी सभा में व्यक्तिगत तौर पर कुछ मिनट बोलने का अवसर मिला था !
अपनी तो हिंदूवादी गर्जना से सभी परिचित है बिलासपुर में भी टीवी 18, और जी न्यूज के कार्यक्रम में कांग्रेसियों की बोलती बंद की थी !
काश, कोटा विधानसभा चुनाव में लगातार प्रचार की जिम्मेदारी दी जाती ?
:
फिर भी हम हिंदुओ के,हम सनातनीयो के मार्ग दर्शक, आदिवासी भाई बहनों के हितेषी और कट्टर हिंदूवादी नेता प्रबल प्रताप सिंह हमारे दिलो में हमेशा राज करेगे !
:
उनको घर वापसी अभियान की सार्थकता एवम सफलता के लिए अवार्ड से सम्मानित किया गया है,
सत्ता से सवाल सहित सौरव दुबे (हिंदू जागरण मंच, प्रांत कार्यकारिणी ) शैलेश बिसेन (जिला संयोजक हिंदू जागरण मंच)यतींद्र मिश्रा, जिला सह संयोजक हिंदू जागरण मंच, स्मृति वैष्णव जैन हिंदू जागरण मंच जिला सह संयोजक महिला सुरक्षा एवम सम्मान प्रकोष्ठ पार्थों मुखर्जी,अनिता तिवारी,कल्पना गुप्ता, उषा तिवारी, करण गोयल, खुशी व्यक्त कर , बहुत बहुत शुभकामना देते हुए हार्दिक इच्छा प्रकट की है कि प्रबल भैया का समस्त भावी जीवन सुखमय,स्वस्थ,संपन्नता,दिर्घाऊ से खुशी खुशी व्यतीत होकर हमेशा खुश रहे !
