जिनकी है ओलाद निकम्मी उनके लिए बाबा बागेश्वर ने दी जिंदगीभर की गारंटी !
बागेश्वर बाबा, किसी नाम,पहचान,परिचय के मोहताज नहीं, अचानक बाबाओं की दुनिया में प्रकट हुए, ओर ख्याति प्राप्त बाबा बन गए, क्योंकि पुराने वाले अधिकांश बाबा अपने कारनामों के कारण या तो जेल चले गए या मार्केट से आउट हो गए अर्थात जनता ने उनको नकार दिया,जिनकी एक लंबी चौड़ी लिस्ट है ?बाबा बागेश्वर ने एक सार्वजनिक घोषणा किया कि वो सिर्फ हिंदुओ का गांव बसाएंगे, इसी कड़ी में उन्होंने केवल हिंदुओ के लिए 15 से 17 लाख के मकान देने का प्रस्ताव तैयार किया है ! किसी समाचार पत्र में छपी उक्तशय की सूचना अनुसार बाबा बागेश्वर द्वारा बसाए जाने वाले कथित हिन्दू गांव में मकान लेने के लिए 5 लाख एडवांस देकर बुकिंग की जा सकती है ?देश में बढ़ते वृद्धाश्रमों की महता एवम संख्या को देखते हुए, निकम्मी औलादों से वृद्ध अवस्था में परेशान होते लोगो की दुर्दशा को देखते हुए बाबा बागेश्वर ने इन मकानों में केवल खरीददार को जिंदगीभर रहने की सुविधा दी है, उसके बाद संबंधित मकान बाबा का हो जायेगा !दूसरे शब्दों में कहे तो 15/17 लाख में जिंदगीभर किराए से मुक्ति मिलेगी, लेकिन संपति के वारिसानो को विरासत में कुछ हासिल नहीं होगा ?क्या बाबा की योजना को देखते हुए ओर सामाजिक परिवेश में निकम्मी औलादों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जो अपने माता पिता को जबरन वृद्धाश्रमों में जाने को मजबूर करते है ? अब देश के बिल्डर भी

ऐसी ही शर्तों के साथ अपने भावी प्रोजेक्ट बनाया करेगे ! हालांकि, निजी स्वामित्व वाले घरों के लिए भी दो तीन दशक पहले सरकारी बैंकों के माध्यम से ऐसी सुविधा प्रदान की गई थी कि मकान की वर्तमान कीमत के आधार पर बैंक असली स्वामी को उतना रुपया देंगे और मकान मालिक जीवनभर मकान में रहेगा,भले ही कितनी भी उम्र तक जीवित रहे, ओर उसके बाद मकान बैंक का हो जाएगा ! अधिकांश लोगो ने मकानों की लगातार बढ़ती कीमतों की वजह से इस सुविधा का लाभ नहीं उठाया ओर सरकारी बैंकों की यह योजना फ्लॉप सी हो गई थी !
