रतनपुर महामाया ट्रस्टियों का मीडिया ढोंग आया सामने,पद से हटे बिना निष्पक्ष जांच संभव नहीं:लवकुश कश्यप !
रतनपुर ——–कछुआ कांड को लेकर महामाया मन्दिर ट्रस्ट लगातार घिरती नजर आ रही है।इस वजह से शुक्रवार को बिलासपुर प्रेस क्लब पहुचकर सभी पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता कर मन्दिर ट्रस्ट के खिलाफ साजिश कर बदनाम करने की बात कहते हुए निष्पक्ष जांच करने की बात कही है इसपर जवाब देते हुए नगरपालिका अध्यक्ष लवकुश कश्यप ने कहा कि अभी तक वन विभाग ने किसी को आरोपी नही बनाया है ना ही FIR कराया है तो निष्पक्ष जांच तभी सम्भव है जब महामाया मन्दिर ट्रस्ट के पदाधिकारी पद से हटकर जाँच करवाएंगे ।मै ट्रस्ट के अध्यक्ष से पूछना चाहूंगा क्या उनके पदाधिकारी पद से हटकर जांच में सहयोग प्रदान करेंगे ।
:
वन विभाग धार्मिक संस्थान होने के कारण, फूंक फूंककर कदम रखेगा ! यदि मंदिर ट्रस्ट सही,सत्य जानकारी उपलब्ध नहीं कराएगा, अपनी जवाबदेही और गलतियों को छिपाएगा तो कहा से निष्पक्ष जांच संभव होगी ?
मीडिया में आकर ट्रस्ट पदाधिकारियों द्वारा अग्रिम रूप से खुद को निर्दोष होने का प्रमाणपत्र देने जैसा है ?
