क्या डिक्शनरी का आविष्कार,भारत के ऐसे लोगों ने किया ?
बिलासपुर में खुद को वरिष्ठ पत्रकार बताने वाले दिलीप अग्रवाल ने बिलासपुर प्रेस क्लब चुनाव 2025 में उपाध्यक्ष पद हेतु चुनाव लड़ा था, जिसमें वो भारी मतों से पराजित हुए !
आज दिनांक 02 अक्टूबर को दिलीप अग्रवाल ने हमें वाट्स ऐप पर दशहरा उत्सव पर शुभकामना भेजी तो शुभकामना संदेश के नीचे लिखी इनकी पदीय उपाधि को पढ़कर हम चौंक गए इन्होंने लिखा “दिलीप अग्रवाल,छाया उपाध्यक्ष,प्रेस क्लब बिलासपुर”
हमने यह पदीय उपाधि पहली बार सुनी है ! ए आई पर भी सर्च किया ? कि,कही हम खुद तो कम अक्ल वाले नहीं है ?
पाठकों की जानकारी हेतु ए आई से प्राप्त जवाब का स्क्रीन शॉट प्रस्तुत है !
गजब के पत्रकार हो भाई दिलीप अग्रवाल !
आपका एक जवाब यह भी है कि,
“दूसरे लोग लिखते है तो मैने भी लिखना शुरू कर दिया ?”
यानि आप पत्रकारिता भी कॉपी पेस्ट की ही करते होंगे ?
ये है आधुनिकता पत्रकारिता का दौर, तभी तो कई बार विचार आता है कि कथित बड़े बड़े मीडिया संस्थानों सहित गली कुच्चे स्तर के न्यूज पोर्टल्स भी अफगानिस्तान,अमेरिका,इजराइल,ईरान तक की खबरों की पत्रकारिता कैसे कर लेते है जबकि इनका कोई संवाददाता, रिपोर्टर, पत्रकार वहां होता नहीं है, सब कॉपी पेस्ट का कमाल है मित्रो,
लेकिन, दिलीप अग्रवाल जैसे लोगों को तो नकल में भी अक्ल की जरूरत नहीं समझी ?
है न,कमाल का पत्रकार ?
हम बतौर साक्ष्य दिनांक 30/9/25 का लोकस्वर समाचार पत्र की प्रति भी प्रस्तुत कर रहे है !






