लॉ एंड ऑर्डर हेतु शस्त्र आवश्यक की महत्ता को दर्शाया ?पुलिस कप्तान द्वारा किया गया शस्त्र पूजन !
बिलासपुर पुलिस कप्तान ने न्याय के लिए धर्म शास्त्र सहित शस्त्र की महत्ता को भी दर्शाया !
;
न्याय के लिए शस्त्र होना कितना उपयोगी है ?
इसके सही मायने इसी अर्थ में समझे जा सकते है कि,
पुलिस विभाग भी अपराधियों से अपनी आत्मरक्षार्थ एवं कभी न सुधारने वाले अपराधियों के सही इलाज हेतु शस्त्रों पर ही भरोसा करती है !
:
इसी क्रम में बिलासपुर पुलिस कप्तान रजनीश सिंह द्वारा पुलिस अस्त्र शस्त्रों की पूजा कर सामाजिक व्यवस्था को स्पष्ट संदेश दिया कि, समाज में शांति व्यवस्था, लॉ एंड ऑर्डर कायम रखने के लिए पुलिस जरूरत पड़ने पर शस्त्र का उपयोग भी कर सकती है !
“अपराधियों के लिए चेतावनी: बिलासपुर पुलिस के शस्त्र सिर्फ पूजा के लिए नहीं, न्याय के लिए भी गरजते हैं”
बिलासपुर पुलिस विभाग द्वारा शस्त्र पूजा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह IPS के साथ ASP (शहर) राजेंद्र जयसवाल, ASP (ग्रामीण) अर्चना झा, ASP (ACCU) अनुज कुमार, ASP (Traffic) रामगोपाल करियारे, ASP (IUCAW) गरिमा द्वैविदी, Dy.SP HQ रश्मित कौर चावला, CSP (कोतवाली) IPS गगन कुमार, CSP (सिविल लाइन) निमितेश सिंह, DSP (यातायात) शिव चरण सिंह परिहार, DSP लाल चंद मोहले, DSP अनिता मिंज, DSP भारती मरकाम, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र गुप्ता और थाना चौकी प्रभारी तथा पुलिस के साथ होम गार्ड, सशस्त्र बल के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे सभी थाना चौकी में भी सभी अधिकारी कर्मचारी द्वारा माँ दुर्गा की पूजा किए।




