क्या बार एसोसिएशन को कानून का ज्ञान नहीं है ?,
जघन्य से जघन्य अपराध में भी कथित आरोपी को बचाव का अवसर प्रदान किया जाता है ?
सुप्रीम कोर्ट में CJI पर कथित जूता उछालने वाले सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के सम्मानित सदस्य अधिवक्ता राकेश किशोर को सुनवाई का अवसर दिए बिना,विधिवत जवाब तलब किए बिना बार एसोसिएशन कैसे एक तरफा निर्णय जारी कर राकेश किशोर की प्रैक्टिस पर रोक लगा सकती है ?,
क्या बार एसोसिएशन के पदाधिकारी भी किसी पूर्वाग्रह सा ग्रसित होकर ऐसे एक पक्षीय आदेश जारी करते है ?पढ़ तो लिए होते एडवोकेट एक्ट की धारा 35 ? कि प्रोसीजर क्या है ,?
https://www.facebook.com/share/v/16DhaoXaGR/
