सनातनी योद्धा पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ से आत्मीय मुलाकात !
बिलासपुर : आज दिनांक 13/11/2025 को राष्ट्रीय स्तर पर सनातन प्रचारक धर्म योद्धा पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ का बिलासपुर आगमन हुआ !सूचना मिलने पर सरकंडा बिलासपुर स्थित रीती रिवाज होटल में सैंकड़ों की संख्या में सनातनियों सहित बिंदु कच्छवाहा,राम सिंह ठाकुर,पवन गोयल सहित अनेक हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने आत्मीयता के साथ सौजन्य भेंट मुलाकात कर सनातन धर्म की रक्षार्थ ओर क्या प्रयास किए जा सकते हैं? मृतप्राय सेक्यूलर हिंदुओं को जगाने के लिए मार्गदंगन प्राप्ति सहित अनेक बिंदुओं पर चर्चा सहित कुछ मिनटों का फोटो सेशन भी किया गया !,बिलासपुर में पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ का उपस्थित सनातनियों से स्वागत,सत्कार किया !

















