संविधान की आड में जातिवाद का जहर फैलाने वालों को राम सिंह ठाकुर का भाईचारा संदेश !
बिलासपुर : दिनांक 15/11/25 को जिला न्यायालय बिलासपुर में आशुतोष चैतन्य महाराज को पेश किए जाने पर कथित सतनामी समाज के सैकड़ों लोगों द्वारा मामले का जातिवाद रूप देकर न्यायालय परिसर में वकीलों सहित हिंदुओं को गाली गलौज कर न्यायालय परिसर में पुलिस के सामने अशांति फैलाकर जो कृत्य किया गया है उसकी सभी ने निंदा करते हुए इन उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग किया है !
वहीं दूसरी ओर हिंदूवादी नेता राजीव शर्मा द्वारा वर्तमान थाना कोटा प्रभारी नवरंग सिंह पर जातीय दंगा करवाने के गंभीर आरोप लगाते हुए जाति विशेष के पक्ष में पदीय अधिकारों का दुरुपयोग सहित पुलिस के होते हुए न्यायालय परिसर में अराजक तत्वों को खुली छूट दिया कि वो आशुतोष चैतन्य महाराज के प्रकरण को जातीय,सांप्रदायिक रंग देकर बिलासपुर में अशांति का माहौल निर्मित करे ये आरोप खुलेआम थाना प्रभारी नवरंग सिंह पर राजीव शर्मा द्वारा लगाए गए है !
राम सिंह ठाकुर ने सतनामी समाज के इन भटके हुए युवाओं को भाईचारा का संदेश देकर वीडियो जारी किया !
