कथित संविधान रक्षकों ने उड़ाई संविधान की धज्जियां ?

बिलासपुर : बिलासपुर जिला न्यायालय में आज आशुतोष चैतन्य महाराज को प्रस्तुत किया गया ! आशुतोष चैतन्य महाराज पर आरोप है कि उन्होंने तखतपुर में कथा वाचन के दौरान सतनामी समाज के बारे में कुछ अप्रत्यक्ष रूप से अपमानजनक टिप्पणियां की है !

जिस पर ST SC एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में पुलिस ने मामला दर्ज कर आशुतोष चैतन्य महाराज को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, न्यायालय में विशेष न्यायालय ST SC ने दो दिन की पुलिस रिमांड मंजूर किया ! यहां तक तो ठीक कि कथित संविधान,कानून,न्यायपालिका अपना काम कर रही है,लेकिन, सतनामी समाज के सैकड़ों लोग जो रात दिन संविधान की दुहाई देते नहीं थकते उन्हीं के द्वारा न्यायालय परिसर में कथित संविधान कानून की धज्जियां उड़ाते खुलेआम वीडियो में रिकॉर्ड हुआ है ! क्या कथित संविधान प्रेमियों संविधान की आड में संविधान ओर कानून का मजाक बनने दिया जा सकता है जिस तरह से सैंकड़ों असामाजिक तत्वों ने न्यायालय परिसर को युद्ध का अखाड़ा बनाया, जिस तरह से कथित संविधान रक्षकों,संविधान प्रेमियों ने न्यायालय परिसर में वकीलों सहित हिंदुओं को गाली दिया, ये कैसे संविधान प्रेमी है ? संविधान की आड में बिलासपुर में न्यायपालिका के सामने गुंडागर्दी की इजाजत तो संविधान भी नहीं देता ! फिर ये कौन है ?इनकी पहचान कर संविधान ओर कानून का पाठ पढ़ाया जाना जरूरी है जो संविधान की आड में जातिवाद धर्म समुदाय का मामला बनाकर अराजकता निर्मित किए है !

india9907418774@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *