फर्जी जनहितैषी,चुनावी नेता से बिलासपुर की जनता को सावधान रहने की जरूरत !

फर्जी जनहितैषी,चुनावी नेता से बिलासपुर की जनता को सावधान रहने की जरूरत !

बिलासपुर : 2 दिन पहले ही जीडीसी कालेज के पास एक कार चालक द्वारा स्कूल के सामने 7/8 लडकियो पर कार से दुर्घटना करने पर घायल बच्चियों का हॉस्पिटल में इलाज के दौरान नेता जी राजनीतिक और चुनावी लाभ के लिए फर्जी जनहितेशी बनकर फोटो खिंचवाने तो पहुंच गए लेकिन, घायल बच्चियों में से एक हेमा वर्मा,जो कि गंभीर अवस्था में कोमा में है, डॉक्टरों को यह भी नही मालूम कि छात्रा कोमा की स्थिति में कब तक रहेगी और प्रतिदिन का 25/30हजार का बिल कब तक बनता रहेगा, छात्रा प्रथम हॉस्पिटल में भर्ती है,साधारण किसान परिवार से है,प्रथम हॉस्पिटल का प्रतिदिन का 25/30हजार का बिल बन रहा है, पीड़ित परिवार के आभूषण,जमीन बिकने की नौबत आ गई है,लेकिन नेता जी ने फोटो खिंचवाकर,अपनी चुनावी, सस्ती लोकप्रियता तो हासिल कर ली,लेकिन पीड़ित छात्रा या उनके परिवार की किसी प्रकार की मदद के लिए आगे नही आए! चुनाव में करोड़ो खर्च करने वाले नेता जी यदि पीड़ित छात्रा के परिजनों की कुछ आर्थिक मदद करते या आरोपी पर राजनीतिक,सामाजिक,कानूनी दबाव डलवाकर इलाज पर होने वाले खर्च की व्यवस्था करवाई जाती तो पीड़ित परिवार के लिए इस अत्यधिक कष्टदाई स्थिति में थोड़ी राहत की बात होती ? कुछ यही स्थित आंख फोड़वा कांड,गर्भाशय कांड और नसबंदी कांड में हुआ था, कि नेता जी के स्वभाव,आचरण में यह है ही नही कि किसी की मदद की जाए, किसी के संकट, दुःख में साथ खड़ा होना तो नेता जी सीखे ही नही ?ऐसे जनप्रतिनिधि /नेता से बिलासपुर की जनता को सावधान रहने की जरूरत है ? जो विभिन्न अवसरों पर जनता का फर्जी जनहितैषी बनकर, कभी खुद को भैया के रूप में प्रस्तुत करता है तो कभी नेता जी के चेले चपाटे बिलासपुर का बेटा के रूप में प्रस्तुत करते है, लेकिन हमारा मानना है कि नेता जी का भैया और बेटा प्रेम /प्रस्ताव मात्र चुनावी छलावा है ?

india9907418774@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *