मिल गया,मिल गया,बिलासपुर के हिंदुओ को हिंदुवादी नेता मिल गया!

बिलासपुर: विगत काफी समय से बिलासपुर में अनेकों हिन्दू संगठन सक्रिय जरूर है लेकिन अपने किसी हिंदूवादी संगठन के बीच से हिंदूवादी नेता/व्यक्ति को बिलासपुर विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाने में असफल साबित हुए है ! हिंदुओ को संगठित करने की, हिंदू एकता की बात तो सभी हिंदू संगठनों के छत्रप करते रहे है, लेकिन हिंदुओ की अपेक्षाओं पर खरे उतरने में कोई भी हिंदूवादी संगठन सफल नही हुआ ! बिलासपुर के अधिकांश हिन्दू चाहते है कि उनके लिए कट्टर हिंदुत्व समर्थक नेता के रूप में जनप्रतिनिधि मिले ? इसी प्रयास में बिलासपुर के बहुत से हिंदुओ ने सर्व सम्मति से महेंद्र प्रताप सिंह राणा को बिलासपुर विधानसभा चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया है ! महेंद्र प्रताप सिंह राणा विगत एक दशक से भी अधिक समय से असली वाले समाज सेवक के रूप में पूर्व सैनिकों के कल्याण हेतु सिपाही नाम की संस्था के माध्यम से पूर्व सैनिकों के हक अधिकार की लड़ाई लड़ते रहे है ! देखने वाली बात यह होगी कि यदि किसी भी हिन्दू संगठन का छत्रप नेता जी प्रायोजित बनकर,हिंदुओ को संगठित करने के नाम पर हिन्दू एकता के नाम पर अभी तक हिन्दू हिन्दू करते रहे है वो तमाम हिन्दू और हिन्दू संगठनों के छत्रप, हिंदुओ के साथ,हिंदुओ के लिए, हिंदुओ का सुख दुख का साथी बनने की इच्छा लिए बिलासपुर विधानसभा चुनाव लड़ रहे महेंद्र प्रताप सिंह को अपना अमूल्य बहुमत देकर,भारी मतों से विजयी बनाकर, बिलासपुर में भी हिंदूवादी नेता का आगाज करेगे ?

मतदान करने से पहले जरूर विचार कीजिए

क्या आप ऐसे नेता को चुनेंगे जो हरि चद्दर प्रेमी है?

क्या आप ऐसे नेता को वोट देंगे जो अपने विगत 20साल की राजनीतिक कार्यकाल में गैर हिंदुओ को सपोर्ट करता रहा ?

क्या आप ऐसे नेता/व्यक्ति को वोट देंगे ? जो केवल चुनाव के समय हिंदुओ को याद करता है ?

क्या आप ऐसे नेता/व्यक्ति को वोट देंगे?जो अपने मंत्रितव्व काल में बिलासपुर के हिंदुओ को दुत्कार कर अपने बंगले से भगाता रहा है ?

क्या आप ऐसे व्यक्ति /नेता को वोट देंगे ?जिन्होंने बिलासपुर को हरियाली विहीन बनाकर, बिलासपुर की जनता का धन भूमिगत शिविर के नाम पर जमीन के अंदर 400करोड़ रु दबाकर मिट्टी बना दिया और बिलासपुर में नकली प्लास्टिक के नारियल पेड़ लगाकर, करोड़ो रू जनता का धन बर्बाद किया, तथा बिलासपुर की जनता पर संपति कर दुगना कर दिया था !

क्या आप ऐसे व्यक्ति/नेता को वोट देंगे ?जो विधायक मंत्री बनते ही जनता से मिलना,जनता की समयाओ को सुनना अपनी शान के खिलाफ समझता रहा है ? क्या आप ऐसे नेता /व्यक्ति को अपना वोट देंगे? जो आंख फोड़वा कांड,गर्भाशय कांड,नसबंदी कांड,प्रियदर्शिनी बैंक घोटाला कांड करके भी पीड़ितो की सुध नहीं लिया और न ही उनकी कोई मदद किया ?

क्या आप ऐसे नेता/व्यक्ति को वोट देंगे जो अपने ही समाज के लोगो को आज तक सामाजिक भवन विहीन रखा ?

बिलासपुर यदि आज विकास में मामले में,बिलासपुर महानगर बनने की दौड़ में यदि पीछे है तो भाजपा नेता के विगत 20सालो के तुगलकी फरमान,अव्यवस्थित /असफल विकास योजना,भ्रष्टाचार सहित भाजपा नेता की मनमानी, निरकुंशता और नेता का अहंकार के साथ क्रूरता पूर्ण शासन जिम्मेदार रहा है ! क्या ऐसे भाजपा नेता को वोट देंगे ?

क्या आप ऐसे दुराभावी,अहंकारी,घमंडी,जनविरोधी व्यक्ति /नेता को वोट देंगे ?जो अपने ही समाज के व्यक्ति का छोटा सा चबूतरा तुड़वाकर, बेरोजगार किया ?

क्या आप ऐसे व्यक्ति/नेता को वोट देंगे ?जो विगत 25वर्षो से लूथरा शरीफ भक्ति तो करता रहा, लूथरा शरीफ पर चद्दर तो चढ़ाता रहा,हरी चद्दर प्रेमी तो बना रहा, लेकिन अपने हिन्दू भाइयों के किसी भी धरना,विरोध प्रदर्शन में साथ खड़ा नही हुआ ?

क्या आप ऐसे नेता/व्यक्ति को वोट देंगे ? जिनके कार्यकाल में बिलासपुर के अधिकांश गली मोहल्ले में मनमाना, जनविरोधी लोगो को क्षति पहुंचाने वाला विकास किया, जिससे हजारों लोगो के मकान रोड लेवल से नीचे चले गए,लोगो के करोड़ो रू कीमती मकान बर्बाद हो गए, सड़क पर सड़क,नाली पर नाली ?ये कैसा विकास नेता जी ?

बिलासपुर के हिंदुओ को सच्चा हमदर्द,सच्चा हिन्दू हितेशी,सच्चा साथी,सच्चा हिंदूवादी नेता /राजनीतिक नेतृत्व चाहिए तो बिलासपुर से निर्दलीय प्रत्याशी महेंद्र प्रताप सिंह राणा से अच्छा हिंदू हितेषी व्यक्ति/नेता/जनप्रतिनिधि बिलासपुर के हिंदुओ के लिए अन्य कोई नही होगा !

बिलासपुर के बहुत से कट्टर हिंदूवादी /हिंदुत्व समर्थक लोग इससे पहले राजेश सिंह के पास चुनाव लडने का आग्रह करने गए थे,राजेश भाई ने स्वास्थ्य का हवाला देकर,और हिन्दूओ का प्रस्ताव देर से आने का कारण बताते हुए, अपनी चुनाव न लड़ने की मजबूरी बताई ! इसके बाद सही विकल्प के तौर पर महेंद्र प्रताप सिंह राणा को बिलासपुर के हजारों हिंदुओ द्वारा समर्थन का आश्वासन पर चुनाव मैदान में महेंद्र प्रताप सिंह राणा अपनी समाजसेवी और हिंदुत्व समर्थक पहचान /परिचय के साथ चुनाव मैदान में उतर रहे है !

india9907418774@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *