साजा के लोगो की एक ही आवाज,ईश्वर साहू जीत रहे है,चौबे जी दिल को थाम ?
न्यूज संकलन साजा विधानसभा क्षेत्र से : मतदाताओं की राय और भाजपा के गृह मंत्री अमित शाह के भूपेश सरकार पर लगाए गए आरोप बतलाते हैं कि प्रदेश सरकार ने बिरनपुर की सांप्रदायिक घटना पर त्वरित और ठोस कार्यवाही न कर, साजा विधानसभा क्षेत्र की हिन्दू बाहुलय जनता को इतना अधिक आक्रोशित किया कि भाजपा ने भी मौके की नजाकत को देखते हुए, बीरनपुर में घटित सांप्रदायिक घटना के पीड़ित और अपना जवान पुत्र गवा देने वाले ईश्वर साहू को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाकर सत्ता रूड सरकार से मंत्री रविंद्र चौबे से साजा विधानसभा सीट छीनने का मन बनाकर, भाजपा ने ईश्वर साहू को टिकट दिया है, हमारे आंकलन में भी यह सत्य ही पाया गया है कि साजा विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की एक ही आवाज सुनने को मिल रही है, ईश्वर साहू, ईश्वर साहू जीत रहे है ! सत्ता को सप्स्ट संदेश, छत्तीसगढ़ के हिन्दू अब छत्तीसगढ़ में सांप्रदायिक घटनाओं में प्रायोजित राजनीतिक पार्टियों को चुनावी सबक सिखाने के मुड़ में है,और मतदान के माध्यम से ऐसे राजनीतिक दलों को सत्ता विहीन करने के मुड़ में है जो साम्प्रदायिक घटनाओं में एक समुदाय विशेष को राजनीतिक संरक्षण देते रहे है ! साजा विधानसभा का चुनाव परिणाम देश के समस्त हिंदुओ के लिए एक बड़ा राजनीतिक संदेश बनेगा !
