बेलतरा के लिए विकास पुरुष साबित होंगे, सुशांत शुक्ला !

बिलासपुर : सत्ता से सवाल द्वारा बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से मिली चुनावी प्रतिक्रिया अनुसार, बेलतरा के विकास के लिए भाजपा के उम्मीदवार सुशांत शुक्ला विकास पुरुष साबित होंगे ! बेलतरा। विधानसभा के मतदाताओं ने मन बना लिया है कि अबकी बार सुशांत शुक्ला को अपना जनप्रतिनिधि बनाकर, बेलतरा के विकास को बिलासपुर से जोड़ना है, बेलतरा से बिलासपुर सीधे फोर लेन से जोड़कर, बेलतरा को क्षेत्रीय मंडी और क्षेत्रीय मार्केट का बड़ा बाजार बनाने की पहल सुशांत शुक्ला करेगे, ताकि बिलासपुर मार्केट की तरह बेलतरा क्षेत्र आसपास के सैंकड़ों गावो को बिलासपुर मार्केट पर निर्भर न रहना पड़े ? इस तरह के व्यवस्थित विकास का फ़ायदा ग्रामीण अंचलों में रह रहे युवा बेरोजगारों को मिलेगा, जो केवल कृषि या मजदूरी पर निर्भर न रहकर, व्यवसाय में सफलता हासिल करेगे ! सुशांत शुक्ला सुलझे हुए,बेदाग, सक्रिय नेता के रूप में जाने जाते रहे है, बेलतरा क्षेत्र के निवासियों /मतदाताओं के मतानुसार अबकी बार सुशांत शुक्ला को मौका दिया जाना,जरूरी मानते है ! वैसे भी प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है तो केंद्र में भी भाजपा सरकार होने का बजटीय लाभ बेलतरा की जनता को मिलना निश्चित है, विकास के इन्ही दावों के बीच बेलतरा विधानसभा की जनता के लिए सुशांत शुक्ला जैसा सक्रिय,झुझारू नेता बेलतरा के मतदाताओं की जरूरत है !
