हिंदुओ की अपील पर,हिंदूवादी महेंद्र प्रताप सिंह राणा का चुनावी नामांकन कल दिनांक 30/10/23 को
बिलासपुर : विगत कई वर्षों से अपने एनजीओ “सिपाही” के माध्यम से पूर्व सैनिकों के कल्याण हेतु संघर्षरत एवम हिंदूवादी व्यक्तित्व के धनी, हिंदू राष्ट्र सहित हिंदुओ के हितार्थ एक्टिविटी में सक्रिय महेंद्र प्रताप सिंह राणा से बिलासपुर के बहुत से हिंदुओ ने अपील की थी कि बिलासपुर में हिन्दू संगठनों के छत्रपों द्वारा बिलासपुर के हिंदुओ को असली वाला हिन्दू हितेषी / हिंदूवादी नेता चुनाव मैदान में नही उतार सके ?जिससे बिलासपुर के बहुत से हिन्दू, हिन्दू संगठनों के छत्रपों द्वारा ठगा महसूस करते है,अधिकांश हिन्दू संगठनों के छत्रप गहरी राजनीतिक साजिश और निजी स्वार्थों के चलते विगत एक डेढ़ साल से बिलासपुर में हिंदुओ को संगठित करने के नाम पर एकमात्र नेता विशेष द्वारा प्रायोजित होकर काम करते रहे है ! अधिकांश हिन्दू संगठनों के छत्रपों को अघोषित आश्वासन के तहत राजनीतिक लाभ के लिए बहुत से हिंदुओ का भावनात्मक रूप से शोषण कर, अपनी स्वार्थ सिद्धि के लिए उपयोग करने से बिलासपुर के बहुत से हिन्दू अक्रोशित है, जब बहुत से हिंदुओ को पता चला कि किसी हिंदू संगठन के छत्रप ने कथित भाजपा नेता भैया के चुनाव जितने पर किसी आयोग का अध्यक्ष पद का लालच है तो किसी को सरकारी ठेके दिलाने का लालच है तो किसी को चखना सेंटर माफिया बनने का लालच दिया गया है ?अपनी इसी चिंता को व्यक्त करते हुए बिलासपुर के बहुत से हिंदुओ ने बिलासपुर के स्थानीय निवासी महेंद्र प्रताप सिंह राणा को समर्थन देते हुए, चुनाव मैदान में उतरने और बिलासपुर विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से चुनाव जितवाने का आश्वासन दिया है ! विशेष: बिलासपुर के हिन्दू संगठनों के छत्रपों द्वारा विगत एक डेढ़ वर्ष से हिंदुओ को बरगलाकर बिलासपुर नेता विशेष के लिए दलाली करते हुए बिलासपुर के हिंदुओ को धोखा दिया है, जिससे बिलासपुर के अनेक हिन्दू खुद को ठगा महसूस करते है !
विचारणीय बिंदु : बिलासपुर में हिन्दू संगठनों के छत्रप जिस नेता के लिए निजी स्वार्थों के चलते हिंदुओ को बरगलाते रहे, उनका वही नेता, कभी किसी भी हिन्दू समाज के धरना प्रदर्शन में या किसी भी सांप्रदायिक घटना में पीड़ित हिंदू के समर्थन में साथ खड़ा नही हुआ !
जो नेता विगत 20सालो से अपने विधायकी,मंत्रित्व काल में भी अपने बंगले से हिंदुओ को दुत्कार कर भगाता रहा, वो नेता, हिंदुओ का हितेषी केसे हो सकता है ?
भाजपा हिंदुओ की ओर व्यवसाई वर्ग की पार्टी बताई जाती है,लेकिन बिलासपुर का स्थानीय बीजेपी नेता ने कभी भी ऐसा कुछ नही किया,जिससे बिलासपुर में बहुत से हिन्दू भाजपा नेता को हिंदू हितेषी महसूस कर सके ?यदि बिलासपुर की जनता को, हिन्दू संगठनों के छत्रपों को,बिलासपुर के हिंदुओ को एक सशक्त हिंदूवादी नेतृत्व की तलाश एवम जरूरत है तो महेंद्र प्रताप सिंह राणा को अपना अमूल्य वोट देकर भारी मतों से बिजयी बनाए, इसी क्रम में कल दिनांक 30/10/23 को बिलासपुर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में महेन्द्र प्रताप सिंह राणा अपना चुनावी नामांकन पत्र जमा करने हेतु जगमल चौक से अपने चुनावी कार्यालय से कलेक्टर कार्यालय रैली के रूप में सुबह नौ बजे रवाना होंगे !बिलासपुर के सभी मतदाताओं सहित हिंदूवादी लोगो से अपील है कि अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर सफल बनाए !
