बिलासपुर विधानसभा चुनाव2023असली राष्ट्रवादी/देशभक्त मतदाताओं हेतु संदेश !
बिलासपुर : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के क्रम में बिलासपुर में भी दिनांक 17/10/2023 को मतदान होना है, फोटो में दर्शित व्यक्ति है,आपके बिलासपुर विधानसभा से असली वाला देशभक्त और राष्ट्रवादी निर्दलीय प्रत्याशी महेन्द्र प्रताप सिंह राणा, जो कि खुद भी पूर्व सैनिक रह चुके है और वर्तमान में “सिपाही” नामक एनजीओ/संस्था के माध्यम से पिछले कई वर्षो से पूर्व सैनिकों के कल्याण हेतु न केवल सक्रिय रहकर काम करते है बल्कि बिलासपुर में सीएमडी चौक पर शहीद चौक/अमर जवान स्मारक का सम्मान बनाए रखने में भी इनकी अहम भूमिका रही है ! और वर्तमान में बिलासपुर विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में आपके अमूल्य वोट के आकांक्षी है !
सवाल यह है कि राष्ट्रवादी/देशभक्ति का दम भरने वालों की इस चुनाव में अबकी बार एक तरह की अग्नि परीक्षा है यह चुनाव ! कि महेन्द्र प्रताप सिंह राणा को तथाकथित राष्ट्रवादी/देशभक्ति का दावा करने वाले कितने लोग, असली वाला समाजसेवी,राष्ट्रवादी/देशभक्त महेंद्र प्रताप सिंह राणा को अपना जनप्रतिनिधि बनाने हेतु अपना कीमती वोट देते है ?
सत्ता से सवाल पूछता है,बिलासपुर के उन तमाम तथाकथित देशभक्तों से,राष्ट्रवादियों से, क्या आपका कोई अन्य राजनीतिक दल के नेता को कभी देखा है कि सीएमडी चौक स्थित (शहीद चौक)अमर जवान स्मारक पर कभी तन मन धन से समर्पित होकर शहीद जवानों के सम्मान की रक्षा हेतु कोई सार्थक प्रयास कभी किया है ? या भाजपा नेता सहित आपके तमाम अन्य तथाकथित राष्ट्रवाद/देशभक्ति का दम भरने वाले नेताओ के मात्र भाषणों में केवल बोल वचन में ही देशभक्ति/राष्ट्रवादी दिखती है ?
अबकी बार बहुत से असली वाले देशभक्त और राष्ट्रवादी लोगो से मिली प्रतिक्रिया अनुसार, बिलासपुर में रहने वाले बहुत से असली देशभक्त/राष्ट्रवादी लोग, महेन्द्र प्रताप सिंह राणा को अपना अमूल्य वोट देकर, महेंद्र प्रताप सिंह राणा के रूप में असली देशभक्त /राष्ट्रवादी को भारी बहुमत से विजयी बनायेगे ? तो फिर आपकी देशभक्ति पर आपके राष्ट्रवादी होने पर सवाल क्यों ? आपका भी वोट राष्ट्रवादी और असली देशप्रेमी महेंद्र प्रताप सिंह राणा को क्यों नही ?
सही समय है मित्रो, फर्जी देशभक्ति/राष्ट्रवादी नेताओ को नकारने का, फर्जी झूठे राष्ट्रवाद /देशभक्ति का ढोंग करने वाले सफेदपोश नेताओ को घर बैठाने का ?तो सोचिए मत, अबकी बार बिलासपुर में आपका भावी जनप्रतिनिधि केवल
“महेंद्र प्रताप सिंह राणा”
आपने देखा होगा कि अधिकांश नेता अपने चुनावी अभियान को शुरू करते हुए, अपनी अपनी आस्था,मान्यता अनुसार कोई मंदिर,मस्जिद जाता है तो कोई हरी चद्दर प्रेमी लूथरा शरीफ भी जाता है ?लेकिन महेन्द्र प्रताप सिंह राणा कल दिनांक 30/10/23 को अपना चुनावी नामांकन पत्र दाखिल करेगे,लेकिन पूर्व संध्या पर पहले तो सीएमडी चौक स्थित शहीद चौक (अमर जवान) स्मारक की साफ सफाई करने गए है और कल नामांकन से पहले विधिवत पुष्प रूपी श्रद्धांजलि अर्पित कर अपनी आस्था प्रकट करते हुए शहीदों के प्रति सम्मान प्रकट करेगे ! क्या आपका कोई अन्य नेता राष्ट्रवादी/देशभक्त है तो जरूर बताएं ?



https://youtube.com/shorts/4Bkf52k-UIY?si=YCFTDRTU4Mgs4X2m
https://youtube.com/shorts/r-j511sR5Kw?si=O24ba2a5oboGReQk
https://youtube.com/shorts/fl-nJtQWbZg?si=5SSk9AmMsqceg0W3
