कांग्रेस के दस लाख वाले आयुष्मान कार्ड का सच क्या है?

बिलासपुर : लगभग सभी राजनीतिक पार्टियों सहित कांग्रेस पार्टी ने भी छत्तीसगढ़ में घोषणा की है कि सभी बीपीएल परिवारों को मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना के तहत दस लाख तक का फ्री मेडिकल इलाज मिलेगा ?क्या है सच?कितना प्रभावी है यह आयुष्मान कार्ड और योजना ?

पिछले दिनो सिम्स बिलासपुर की हालत ऐसी कि मरीजों को लाने /ले जाने हेतु व्हील चेयर और स्ट्रेचर तक नही के फोटो और न्यूज मीडिया/सोशल मीडिया पर वायरल हुआ,तो इलाज होगा कैसे ? हाईकोर्ट में दायर PIL से हुआ बड़ा खुलासा,करोड़ो रू वेतन,भत्ता लेने वाले डॉक्टर ने नही किया एक भी ऑपरेशन ? ऐसी निरकुंश व्यवस्था किस काम की ?

आयुष्मान कार्ड सुविधा में किन्तु परन्तु इतने कि, अधिकांश बड़े, जाने माने विशेषज्ञ डॉक्टरों के निजी हॉस्पिटल में इस कार्ड से इलाज की सुविधा नहीं, इस कार्ड से दांत का इलाज नहीं होगा, किसी के पिछवाड़े में बवासीर है तो इस कार्ड से इलाज नही होगा, ऐसी और बहुत सी बीमारियां है जो इस कार्ड से बाहर है !

इस कार्ड से इलाज करवाने में इतने सारे किंतु परन्तु है कि अधिकांश लोगो का इलाज किसी बड़े निजी हॉस्पिटल या अपोलो जैसे हॉस्पिटल में संभव नही !

बेहतर होता कि आयुष्मान कार्ड की फ्री रेवड़ी देने की बजाय,भूपेश सरकार,सरकारी हॉस्पिटल में प्रयाप्त सुविधा,डॉक्टर,और दवा प्रयाप्त मात्रा में उपलब्ध कराए !

सभी सरकारी डॉक्टरों को प्रयाप्त मात्रा में इतना वेतन और सुविधा देवे कि सरकारी हॉस्पिटल के डॉक्टर किसी निजी आर्थिक फायदे का लालच न करते हुए खुद मन लगाकर लोगो का इलाज करे, न कि निजी हॉस्पिटल में रेफर करना, कमीशन के चक्कर में निजी लैब में टेस्ट कराने की सिफारिस न करे ! सरकारी हॉस्पिटल की दवाओं और टेस्ट रिपोर्ट पर खुद नेताओ को भरोसा नही है तो जनता को सरकारी हॉस्पिटल्स में इलाज कराने हेतु लाखो रू की इलाज सुविधा वाले आयुष्मान कार्ड बांटकर भी क्या होगा, पहले तो सरकारी हॉस्पिटल में व्यवस्था सुधार का यक्ष प्रश्न हल करने की जरूरत है ! अधिक से अधिक निजी हॉस्पिटल को इस योजना के अंतर्गत लाने की जरूरत है ! अन्यथा, किसी भी।प्रकार का आयुष्मान कार्ड किस काम का ?

india9907418774@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *