क्या छ:ग में समाजवादी पार्टी समर्थक बीजेपी को देंगे वोट?कांग्रेस पार्टी धोखेबाज:अखिलेश यादव !
बिलासपुर : देशभर के तमाम मिडिया को यह हक अधिकार नही है कि किसी को भी यह कहे कि अमुक राजनीतिक पार्टी को वोट दीजिए ! मिडिया, जनता का ओपिनियन बता सकती है,नेताओ के बयान लिख सकती है, प्रकाशित कर सकती है ! मिडिया अनुमान लगा सकती है, विश्लेषण कर सकती है कि छत्तीसगढ़ में जब समाजवादी पार्टी चुनाव नही लड़ रही है और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव कांग्रेस पार्टी को धोखेबाज पार्टी बता रहे है तो सवाल उठना लाजिमी है कि छत्तीसगढ़ में समाजवादी पार्टी के समर्थक लोग क्या भाजपा को वोट देंगे ? छत्तीसगढ़ में मुख्यत दो ही पार्टी चुनाव लड़ रही है और अखिलेश यादव कांग्रेस पार्टी को धोखेबाज पार्टी बता रहे है तो समाजवादी पार्टी के छत्तीसगढ़ में समर्थको को निश्चित रूप भाजपा को वोट देने का अखिलेश यादव का इनडायरेक्ट संदेश तो यही है ? यदि हम बिलासपुर विधानसभा चुनाव की बात करे तो बिलासपुर में समाजवादी पार्टी समर्थको की संख्या अधिकतम 500 से अधिक नही है, फिर भी कांटे की टक्कर में तो 1/1 वोट भी मायने रखता है ! उम्मीद जताई जा रही है कि बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ में समाजवादी पार्टी समर्थक लोग अखिलेश यादव के कांग्रेस विरोध को देखते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करेगे ?
