कानपुर की लेखिका नीलम राजपूत के घर दीपोत्सव की डबल खुशियां !
यह दुर्लभ संयोग ही होते है कि खुशियों के समृद्धि के दीपोत्सव पर घर में एक उत्सव के साथ दूसरी खुशियों के साथ भी उत्सव का माहौल हो ! कानपुर की लेखिका नीलम राजपूत ने दीपोत्सव को सेलिब्रेट करने के साथ साथ सुपुत्र सहित पुत्र वधु के साथ अपने बेटे अक्षांस राजपूत एवम पुत्रवधु काजल मिश्रा की प्रथम विवाह सालगिरह को अपने विशेष अंदाज में सेलिब्रेट कर पूरे घर को आनंदित कर दिया !
लेखिका नीलम राजपूत अपनी लेखनी से निकले सामाजिक संदेश रूपी शब्दो को नियमित रूप से हमे वाट्स एप्प पर प्रेषित करती है,इसलिए हम उनसे आत्मीयता का संबंध महसूस करते है,
“सत्ता से सवाल” उनको दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाओं सहित उनके छोटे सुपुत्र सहित पुत्रवधु काजल मिश्रा के समस्त भावी जीवन हेतु शुभ,सुमंगल एवम कल्याणकारी भव कामना प्रेषित करते है !



