साजा विधानसभा की जनता को एक नंबर पर बटन दबाना है !
ऐसा पहली बार हुआ कि साजा विधानसभा की जनता चुनाव लड़ रही है, हर मतदाता अपने आप में ईश्वर साहू को देख रहा है, छत्तीसगढ़ की राजनीति में ऐसा भी पहली बार हुआ है कि ईश्वर साहू जैसा BPL कार्ड धारी व्यक्ति को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया और जनता उमड़ पड़ी हो?ईश्वर साहू के जनसमर्थन को देख कर, कांग्रेस प्रत्याशी की नींद उड़ी हुई है, साजा विधानसभा क्षेत्र से लगातार पांच बार के चुनावी विजेता के नोटो के बंडल भी मतदाताओं को प्रभावित नही कर पा रहे है ? साजा विधानसभा क्षेत्र की जनता ने समझ लिया है कि विकास कम हो या ज्यादा?जब एक समुदाय विशेष से लोग सुरक्षित ही नही होंगे, लोगो की जान,माल सुरक्षित नही होंगे तो विकास को क्या चाटेंगे ? ईश्वर साहू के परिवार को न्याय नहीं मिलना, ऐसी चुनावी जनक्रांति बनेगी, किसी कांग्रेसी सहित भूपेश बघेल ने भी नही सोचा था ? साजा विधानसभा क्षेत्र की जनता ने ठाना है अबकी बार एक नंबर पर बटन दबाना है ! हम लगातार साजा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के संपर्क में है, जनता से मतदाताओं से मिले इनपुट अनुसार, मतदाताओं की सुविधा हेतु सैंपल वोटिंग मशीन का फोटो प्रदर्शित है ताकि मतदाताओं को मतदान करने में सुविधा हो ?

