क्या मोदी करेगे ब्रह्म अस्त्र का प्रयोग राहुल के खिलाफ?
बिलासपुर:सत्ता से सवाल द्वारा कवर स्टोरी :

पूर्व भाजपा नेता और पीआईएल मास्टर, सुब्रमण्यम स्वामी ने फिर एक बार राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता पर सवाल उठाते हुए मोर्चा खोल दिया है, अभी हाल ही में फिर से सुब्रमण्यम स्वामी ने देश के गृह मंत्री को पत्र लिख कर राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता पर त्वरित एवम कानून सम्मत फेसला लेने की गुजारिश की है, सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने ताजा लिखे पत्र में देश के वर्तमान गृह मंत्री अमित शाह को संबोधित करते हुए लिखा है कि उन्होंने 2019 में भी तत्कालिक गृहमंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा था कि ब्रिटिश सरकार ने लिखित में दिया है कि राहुल गांधी के पास ब्रिटिश नागरिकता है, ऐसे में भारतीय नागरिकता स्वामेतव समाप्त हो जाती है, इसलिए उनकी इस शिकायत पर निर्णय लेकर कार्यवाही करे ! वैसे ही 4 साल व्यतीत हो चुके है और इस मामले पर भारत सरकार ने अभी तक विधि सम्मत कोई फैसला नहीं लिया है ? सुब्रमण्यम स्वामी जिस मामले के पीछे पड़ जाते है उसे अंजाम तक ले जाते है इनके बारे में यह कहा जाता है ! भारत की राजनीति में सुब्रमण्यम स्वामी को कोई भी नेता, राजनीतिक पार्टी यह भी नही कह सकती कि सुब्रमण्यम स्वामी किसी पार्टी विशेष की शह पर या किसी राजनीतिक पार्टी विशेष के लिए काम करते है, क्योंकि ऐसे कई अवसर आए है जब सुब्रमण्यम स्वामी ने भाजपा सहित मोदी की भी आलोचना की है ?तो क्या 2024 के पहले, मोदी सरकार या देश के गृहमंत्री अमित शाह, राहुल गांधी की नागरिकता रूपी ब्रह्म अस्त्र पर कोई बड़ा फैसला लेकर पूरी कांग्रेस पार्टी की राजनीति को अचंभित करेगे ?
राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने में जिस तेजी से केंद्र सरकार ने फेसला लिया था उसे देखते हुए, केंद्र सरकार राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता पर भी त्वरित फेसला लेकर सभी को चौंका सकती है ?
