काश,किसी VIP की बेटी होती?परिजनों को सामाजिक संगठनों के सपोर्ट की जरूरत ?
बिलासपुर : विगत 21अक्तूबर दिन शनिवार से हरदी कला निवासी 15वर्षीय नाबालिक बच्ची अनुष्का रज्जक घर में बिना किसी को बताए अचानक लापता है, परिजनों ने उसी दिन थाना सिरगिट्टी को सूचित किया लेकिन थाना सिरगिट्टी द्वारा चुनाव में व्यस्त होने की बात कह कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए गंभीरता से और त्वरित जांच नही किया, परिजनों ने थाना स्तर पर गंभीरता से कार्यवाही खोजबीन नही करने पर पुलिस अधीक्षक से भी मिलकर अपनी व्यथा बताई, फिर भी अभी तक बच्ची का पुलिस द्वारा खोजबीन नही करना क्या मामले को संदेहास्पसाद नही बनाता है ?काश, किसी वीआईपी की बच्ची होती ?तब भी पुलिस का यही रवैया रहता, बड़ा सवाल यह है ? पुलिस से निराश होकर अब परिजनों को हिंदुओ से, सामाजिक संगठनों से मदद की उम्मीद है कि सामाजिक संगठन आगे आए, और परिजनों के साथ पुलिस सहित नेता,मंत्री, इत्यादि से उनकी नाबालिक बच्ची की गंभीरता से खोजबीन हेतु पुलिस पर दबाव बनाए ! क्या कोई सामाजिक संगठन गुमशुदा नाबालिक बच्ची के परिजनों की मदद हेतु आगे आयेगे ? या हिंदू संगठनों का हिंदुत्व केवल चुनाव के दृष्टिकोण तक सीमित था और चुनाव हो गए तो कौन हिंदू?कौन सा हिंदू ? कहा है नारी शक्ति वाले नेता ? कम से कम नारी शक्ति टीम ही थाना सिरगिट्टी के सामने प्रदर्शन कर पुलिस को ताकीद करे कि गंभीरता से बच्ची का पता लगाओ, तो परिजनों को काफी राहत मिलेगी ?क्योंकि गरीब पर राजनीति करने वाले तो बहुत है लेकिन साथ खड़े होने वाले दुर्लभ है ?

