अग्रवाल समाज के समाज सेवक कंहा होंगे सम्मानित ! जानिये!
अग्रवंश(अग्रवाल) समाज के अग्रजनो (समाज सेवको) से अग्र पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित !
:
आप सभी को सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि अष्टम अग्र अलंकरण समारोह राजनांदगांव की धरा पर आगामी 13/14 जनवरी 2024 को होने जा रहा है। इसमें कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के उन लोगो से पुरुस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए है,जिन्होंने निस्वार्थ भाव से समाज सेवा में अग्रणी भूमिका अदा की है !
पुरुस्कार हेतु आवेदन प्रारूप इस न्यूज/सूचना के साथ प्रस्तुत है !
:
निस्वार्थ भाव से समर्पित असली समाज सेवको का सम्मान क्यों है जरूरी ? क्योंकि, ऐसे लोग पूरे समाज के लिए प्रेरणा होते है, ऐसे दुर्लभ लोग समाज के लोगो के कल्याण के लिए समर्पित भाव से काम करते है ! ऐसे लोगो की सेवाभावी जीवन पद्धति मेहनत करे मुर्गा,अंडा खाए फकीर वाली होती है ? इनके जीवन के संघर्ष का कुछ हिस्सा समाज को समर्पित होता है, यही वजह है कि ऐसे लोग पूरे समाज का गौरव होने के साथ साथ सम्मान के हकदार होते है, इसी सम्मान को पुरुस्कार के रूप में देकर सम्मानित किया जाना है
अष्टम अग्र अलंकरण समारोह में राजनांदगांव की धरा पर आगामी 13/14 जनवरी 2024, स्थान राजनांदगांव !
निवेदक
अग्र अलंकरण टीम


