अब हिन्दू जागरण मंच की मांगों पर विचार करे नव निर्वाचित छःग सरकार !

अब हिन्दू जागरण मंच की मांगों पर विचार करे नव निर्वाचित छःग सरकार  !

बिलासपुर : आज दिनांक 21/12/2023 को हिन्दू जागरण मंच ने कलेक्टर बिलासपुर की अनुपस्थिति में डिप्टी कलेक्टर श्री दुबे जी को ज्ञापन देकर मांग किया कि छः ग में खुले में मांस विक्रय पर पाबंदी लगाए ! प्रदेश में अवैध बांग्लादेशी रोहिंग्याओ को खोजकर निर्वासित किया जाए, विगत 5वर्षो में एक समुदाय विशेष सहित पाकिस्तानी संस्था को आवंटित सरकारी जमीनों के आवंटन रद्द करना ! छत्तीसगढ़ में हलाल प्रोडक्ट्स के विक्रय,भंडारण, ओर उत्पादन पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाना ! धार्मिक स्थलों द्वारा ध्वनि प्रदूषण पर सख्त कार्यवाही ! एक समुदाय विशेष द्वारा बिना अनुमति,सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण कर बनाए गए अवैध मस्जिदों,मजारों को हटाकर सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराना ! तथा छत्तीसगढ़ में खुले में मांसाहारी चीजों सहित मांस विक्रय/पशु वध पर प्रतिबंध लगाने की मांग का एक ज्ञापन हिंदू जागरण मंच द्वारा हिन्दू जागरण मंच के मुख्य पदाधिकारी श्री सौरभ दुबे (प्रदेश सह संयोजक, हिन्दू जागरण मंच) के नेतृत्व में अपने अन्य सभी पदाधिकारियों के साथ सभी के समर्थन से मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नाम ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर बिलासपुर को सौंपकर अपनी मांगों पर कार्यवाही करने की मांग किया है !

इसमें किसी भी राजनीतिक पार्टी या नेता को बिलकुल भी संदेह नही होना चाहिए कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सत्ता वापसी में प्रदेश के हिंदुओ की बड़ी भूमिका रही है, जिसका सबूत है कि साजा, बीरनपुर में सांप्रदायिक घटना में ईश्वर साहू के जवान बेटे भुनेश्वर साहू के शहीद होने पर भी कांग्रेस पार्टी ने ईश्वर साहू को इंसाफ नही दिलाया परिणाम स्वरूप आठ बार के विधायक और कांग्रेसी मंत्री को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा, यही स्थिति कवर्धा में रही, कांग्रेस पार्टी द्वारा एक समुदाय विशेष के पक्ष में भूपेश सरकार द्वारा समर्थन करना सत्ता परिवर्तन में हिंदुओ की बड़ी भूमिका से इंकार नहीं किया जा सकता, छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन हेतु लगभग छोटे बड़े हिंदू संगठनों ने अपनी अपनी अहम भूमिका अदा की है तो निश्चित रूप से अब प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार को भी हिंदुओ की अपेक्षाओं पर खरा उतरना होगा ? इसी क्रम में हिन्दू जागरण मंच द्वारा लाखो हिंदुओ की अपेक्षाओं के अनुरूप प्रदेश में शांति व्यवस्था और हिंदुओ की धार्मिक भावना को किसी समुदाय विशेष द्वारा कोई ठेस पहुंचाने जैसे कृत्यों पर पाबंदी हेतु ज्ञापन देकर मांग किया है, ताकि प्रदेश में सभी समुदाय के लोग शांति व्यवस्था और भाई चारे के साथ रह सके ?

india9907418774@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *