इजराइल/रूस का भारत पर भरोसा,हरियाणा के दस हजार युवाओं को इजराइल में जॉब!

इजराइल/रूस का भारत पर भरोसा,हरियाणा के दस हजार युवाओं को इजराइल में जॉब!

पिछले दिनों रूस का बयान आया था उसे अपनी सेना में भारतीयों को भर्ती करने की योजना बनाई है तो अब इजराइल ने भी अपने यहां फिलिस्तियांस गद्दारों को जॉब पर न रखने का फैसला करते हुए हरियाणा सरकार से कंस्ट्रक्शन के काम में निपुण दस हजार व्यक्तियों को इजराइल में काम देने का हरियाणा के युवाओं को इजराइल में काम देने की पेशकश की है, इसके टाइल्स मिस्त्री,प्लास्टर मिस्त्री, राजमिस्त्री शामिल है, जिन्हे मात्र दसवी पास होना आवश्यक है तथा संबंधित क्षेत्र में मात्र 5साल का अनुभव होना चाहिए, फिलिस्तीन के लोगो को इजराइल ने काम देना बंद कर उनके सामने रोजगार की बड़ी समस्या पैदा की है ? ये सब हमास के कारण, हमास की आतंकी गतिविधियों के कारण हुआ है इस सच को विश्व समुदाय को स्वीकार करना ही होगा? पूरे विश्व में रोजगार देने के मामलो में अधिकांश देशों की पहली पसंद नेपाल और भारत है ! तो क्या यह माना जाए कि विश्व स्तर पर अब मुस्लिम समुदाय अपनी करतूतों की वजह से रोजगार के अवसरों सहित अपनी विश्वसनीय खो चुका है ? मुस्लिम समुदाय के लिए गहन चिंतन सहित सुधारो का समय है ?

india9907418774@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *