22जनवरी बनेगा एतिहासिक दिन इन समर्पित राम भक्तिनो की लग्न, सेवा,आस्था से ?

बिलासपुर—-अयोध्या में 22 जनवरी को सभी हिंदुओ के परम् आराध्य प्रभु श्री राम मंदिर के उद्घाटन अवसर पर पूरे भारत में एक अलग उत्साह का माहौल है, प्रभु राम और माता सीता के लिए हर कोई अपनी अपनी श्रद्धा से भीलनी की तरह कुछ न कुछ भेंट देने में लगा है अभी कुछ ही दिनों पहले अयोध्या से अक्षत कलश यात्रा पूरे क्षेत्र में धूम धाम से निकाली गई थी और अब सभी जगह पीले चावल यानी अक्षत की पोटलियां तैयार की जा रही है !

वार्ड -43 देवरी खुर्द दुर्गा मंदिर की अध्यक्ष अनीता तिवारी प्रतिदिन अपनी महिला बहनों के साथ पीले चावलों की पोटली तैयार करवा रही है जिसे प्रत्येक घरों में दिया जायेगा जिसे लेकर सभी बहनें काफी उत्साहित हैं राम काज में लगी इन बहनों ने कहा की वो अनीता तिवारी के साथ घर घर पीले चावल बांटने का काम करेंगी इस अवसर पर अध्यक्ष अनीता तिवारी भगवंतिन साहू,उमा शर्मा, संतोषी वर्मा,मंजू यादव, शांति यादव, पूर्णीमा विश्वकर्मा,गौतमी ठाकुर, गिरिजा बाई निरमलकर,वीना सिंह ठाकुर, प्रमिला सिंह बंरगाह, डिंपल विश्वकर्मा,फागूलाल साहू व अन्य महिलाएं भी उपस्थित थीं !

सत्ता से सवाल की हार्दिक शुभकामनाएं: कि,

इन भगवान श्री राम के प्रति अपार श्रद्धा सहित भीलनी रूपी स्नेही धारियों की आस्था रूपी प्रेम को प्रभु राम अवश्य स्वीकार करेगे !

india9907418774@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *