चलो बुलावा आया है,प्रभु श्रीराम ने बुलाया है,स्मृति वैष्णव जैन का निमंत्रण स्वीकार करो !
बिलासपुर : सभी को ज्ञात है कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम की जनस्थली पर प्रभु श्रीराम का घर बन रहा है ! देश भर का हिंदू समुदाय जैसे अत्यधिक उत्साह के साथ अपने गृह मुहूर्त की तैयारी करता है,अपने स्वजानियो सहित शुभचिंतकों को आमंत्रित करता है, उसी प्रकार देश के हर हिंदू को यह महसूस हो रहा है कि अयोध्या में प्रभु राम का घर ही उनका असली तीर्थ है ! देश के सभी असली सनातनी हिंदुओ में होड़ सी लगी है कि लोगो को अधिक से अधिक आमंत्रित करे !बकायदा अयोध्या से चला अक्षत घर घर पहुंचाया जा रहा है ! इसी क्रम में बिलासपुर से भाजपा एवम हिन्दू जागरण मंच की सक्रिय कार्यकर्ता स्मृति वैष्णव जैन द्वारा चंदेला नगर के दुर्गा मंदिर से कलश एवम अक्षत सहित कई महिलाओ के साथ यात्रा एवम अक्षत वितरित कर, प्रभु श्रीराम ने बुलाया है,चलो बुलावा आया ! का आमंत्रण देकर अभियान को सफल किया !






