यूपी की तर्ज पर छःग में टोंटी चोर नेता जनसेवक कैसे हो सकते है ? बीजेपी के ईमानदार स्वास्थ्य मंत्री तत्काल FIR दर्ज कराए !

यूपी की तर्ज पर छःग में टोंटी चोर नेता जनसेवक कैसे हो सकते है ? बीजेपी के ईमानदार स्वास्थ्य मंत्री तत्काल FIR दर्ज कराए !

बंगले से सभी गायब होने की जानकारी तब मिली जब स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल बंगले का निरीक्षण करने पहुंचे। बता दें कि यह बंगला स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी को अलॉट हुआ है। बंगले का यह हालत देखकर स्वास्थ्य मंत्री नाराज हुए और कहा कि इसकी जांच करवाई जाएगी।

उत्तरप्रदेश में पूर्व सीएम अखिलेश यादव के बंगले से टोंटी गायब की खबर आपने खूब पढ़ी-सुनी होगी। एक ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ में सामने आया है। दरअसल, राजधानी के सिविल लाइन स्थित पूर्व मंत्री शिव डहरिया के बंगले से लाखों का सामान गायब है। बंगले से एसी, एलईडी टीवी, मॉड्यूलर किचन सहित कई सजावटी सामान और फर्नीचर गायब हैं।

बंगले से सभी गायब होने की जानकारी तब मिली जब स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल बंगले का निरीक्षण करने पहुंचे। बता दें कि यह बंगला स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी को अलॉट हुआ है। बंगले का यह हालत देखकर स्वास्थ्य मंत्री नाराज हुए और कहा कि इसकी जांच करवाई जाएगी

जानकारी के अनसार बंगले में शिफ्ट होने के पहले वे निरीक्षण करने पहुंचे। बंगले में जहां जहां एसी लगे थे, वो जगह खाली है। उसमें से एसी निकालने का निशान है। इसी तरह जिन कमरों में बड़े एलईडी लगे थे, वाे जगह भी खाली है। वहां भी ऐसे निशान हैं जैसे सामान उखाड़कर निकाला गया है। इसी तरह महंगी इलेक्ट्रानिक लाइट तक गायब है। इतना ही नहीं किचन में भी खासी तोड़-फोड़ के निशान है। मॉड्यूलर किचन सिस्टम भी नहीं है।

मंत्री बोले-बंगले में लूट-खसोट, पुलिस से शिकायत कराएंगे
बंगले का निरीक्षण करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने मीडिया से कहा कि ऐसा लग रहा है कि यहां जमकर लूट खसोट हुई है। इसकी जांच करवायी जाएगी। बंगले से जितना भी सामान गायब हुआ है] उसकी रिकवरी की जाएगी। जरूरत पड़ी तो कुर्की तक करवाएंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस से भी शिकायत की जाएगी

india9907418774@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *