BAIL MASTER,(legel)लॉ फर्म से संबंधित अधिवक्ता एस पी त्रिपाठी द्वारा नागरिकों को भारतीय न्याय संहिता 2023 की जानकारी !
भारतीय न्याय संहिता के प्रारंभ में ही “संक्षिप्त नाम,प्रारंभ और लागू होना” विषय के अंतर्गत इस अधिनियम का नाम “भारतीय न्याय संहिता” 2023 है ! इस कानून के प्रारंभ में ही यह स्पष्ट उल्लेख है कि “यह उस तारीख को प्रवृत्त होगा,(अर्थात लागू होगा) जो केंद्रीय सरकार, राजपत्र में अधिसूचना द्वारा, नियत करे और संहिता के भिन्न भिन्न उपबंधो के लिए भिन्न भिन्न तारीखे नियत की जा सकेगी !
अब नागरिकों के लिए अहम सवाल यह है कि क्या केंद्र सरकार भारतीय न्याय संहिता लागू करते समय न्याय संहिता में अपराध की किसी धारा विशेष को लागू करने या न करने के संबंध में कैसे निर्णय लेगी तो उक्त कानून मे स्पष्ट प्रावधान है कि संहिता के भिन्न भिन्न उपबंधों के लिए भिन्न भिन्न तारीखे नियत की जा सकेगी, शायद सरकार ने भी भारतीय न्याय संहिता 2023 के इसी प्रावधान को ध्यान में रखकर ही अभी कुछ दिन पहले देश भर के ड्राइवरों को आश्वस्त किया है कि दुर्घटना में सजा के कठोर प्रावधान वाली उक्त धारा 104(२) को अभी लागू नहीं किया जायेगा, इसके लिए सरकार चाहे तो भारतीय न्याय संहिता की उक्त धारा 104(२) को छोड़कर शेष समस्त भारतीय न्याय संहिता 2023 लागू कर सकती है,इसलिए राजनीतिक दलों के बहकावे में आकर देश भर के लगभग 35 लाख प्रोफेशनल ड्राइवरों को डरने या केंद्र सरकार के आश्वासन पर अविश्वास करने का कोई कारण नजर नहीं आता है !
हम देश को नागरिकों को अधिक से अधिक कानूनी जानकारियों सहित तीनो नए कानून भारतीय न्याय संहिता 2023,भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के संबंध कानूनी जानकारियां उपलब्ध कराते रहेंगे ! इन तीनो नए कानूनों के संबंध में अधिक जानकारी हेतु BAIL MASTER (LEGEL) लॉ फर्म द्वारा जनता की मांग पर, नए कानून के संबंध में अधिकाधिक जागरूकता एवम निशुल्क मार्गदर्शन हेतु शीघ्र ही ऑनलाइन वेबिनार भी शुरू किए जा सकते है !
