भाजपा के सांसद ने बचाई साधुओं की जान ! पुरलिया साधु कांड !

देश के सभी हिंदुओ आंखे खोलकर देखो, और कानो से अच्छी तरह सुन लो कि गैर बीजेपी पार्टी का नेता आपसे जाति पूछेगा, चुनाव में समर्थन का आंकलन करेगा कि उसको वोट दिया होगा या नहीं और अधिकांश ममता बनर्जी जैसी पार्टियों में तो हिंदू नामधारी होना और ऊपर से भगवा धारी होना ही इस सच का प्रयाप्त पैमाना है कि संकट में हिंदू होना, मतलब गैर बीजेपी सरकारों में किसी भी प्रकार की सहायता तो दूर, ऊपर से जुल्मों की अपेक्षा ही करना ?लेकिन बंगाल के गंगा सागर जा रहे तीन साधुओं को तत्काल मौके पर पहुंचकर यदि किसी ने बचाया तो वो है पुरलियां के भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह !

जैसे ही उन्हें सूचना मिली तत्काल मौके पर पहुंच कर न केवल उन तीनो साधुओं को प्राणघातक हमला करने वाली भीड़ से बचाते हुए उनकी जान माल की रक्षा की बल्कि फिर से पालघर जैसी घटना की पुनर्वती होने से रोका, बीजेपी सांसद के त्वरित हस्तक्षेप से ही FIR होना संभव हुआ और 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ! इतना सब होने के वावजूद, बीजेपी का सांसद हिंदुओ का,साधुओं का असली हितेषी साबित हुआ क्योंकि सांसद ज्योतिर्मय सिंह ने अपनी निजी गाड़ी से पीड़ित साधुओं को पटना तक सुरक्षित छोड़ने की है ! बीजेपी के सांसद हो या बीजेपी का कोई कार्यकर्ता या किसी हिन्दू संगठन का कार्यकर्ता? यदि आप संकट में हो तो आपको मदद केवल किसी हिंदू से, हिंदू संगठन से या बीजेपी से ही मिलेगी किसी गैर बीजेपी या किसी गैर धर्म के लोगो से बंगाल सहित देश के किसी भी कोने में कोई मदद मिलेगी तो सोचकर बताना ? इसलिए बीजेपी है हिन्दू संगठन है तो हिंदू हर जगह सुरक्षित है यह ध्यान रखना, सेकुलर हिंदुओ ! केवल यही संदेश है हमारा ! बंगाल में किसी TMC सांसद से कोई हिंदू ऐसी मदद की अपेक्षा करने की मूर्खता कभी कर मत लेना ?

india9907418774@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *