लव जिहाद के बढ़ते मामलों से बिलासपुर का सर्व हिन्दू समाज आक्रोशित,कार्यवाही हेतु कलेक्टर को दिया ज्ञापन !
लव जिहाद के बढ़ते मामलों में बिलासपुर का समस्त हिन्दू समुदाय आक्रोशित ! पूर्ववर्ती कांग्रेस पार्टी की सरकार की तरह एक समुदाय विशेष के लिए तुष्टिकरण की राजनीति संरक्षण से प्रदेश में चल रहे लव जिहाद के मामलो का अंत अब जरूरी है !
“हिन्दु जागरण मंच” एवम वन्दे मातरम् मित्र मंडल सहित, सर्व हिंदू समाज ने कलेक्टर को लव जिहाद के बढ़ते मामलों में धर्मांतरण सहित अंतर्धर्मीय विवाह पर रोक लगाने हेतु सौंपा ज्ञापन ! अंतर्धर्मिय विवाह विशेष विवाह अधिनियम के मूल उद्देश्यों के विपरीत है, यदि उक्त एक्ट को ध्यान से पढ़ा जाए तो उक्त एक्ट का मूल उद्देश्य जातिप्रथा को खत्म करने के लिए बनाया गया था न कि अंतर्धमीय शादियों की आड़ में हिन्दू युवतियों को से धर्मांतरण से मुस्लिम बनाकर इस्लाम स्वीकार करवाना !
बिलासपुर—समाज एवं प्रदेश में लव जिहाद, धर्मांतरण एवं अंतर्जातीय विवाह के मामले बढ़ते जा रहे हैं ऐसा ही एक मामला आरिफ खान बनाम भारती त्रिपाठी का है जो काफी समय से सुर्खियों में है सर्व हिंदू समाज ने लव जिहाद के विषय पर एकजुट होकर इन मामलों को सख्ती से रोकने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा इस पूरे मामले में हिंदू लड़की का धर्मांतरण करके उसका नाम और धर्म बदल कर उसके धर्म से अलग जाकर निकाह करवाया जा रहा है जिसमें पिछले पांच महीने पूर्व से ही आरिफ खान द्वारा हिन्दू लड़की को अपनी पत्नी बनाने झूठे पते के साथ विवाह अधिकारी के समक्ष आवेदन दिया गया है जो कि अनुचित है साथ ही इस तरह के विवाह में उच्चतम न्यायालय ने मो सलीम बनाम समसुददीन के प्रकरण में इस तरह के विवाह को अनियमित (irregular ) सहित void भी माना है ऐसी स्थिति में,बिलासपुर के सामाजिक रक्षक स्वम सेवको ने कलेक्टर से विवाह अधिकारी को निर्देशित करने हेतु ज्ञापन दिया है कि सुप्रीम कोर्ट के उपरोक्त निर्णय को ध्यान में रखते हुए हिंदू मुस्लिम विवाह का पंजीयन न किए जाने हेतु एवम सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का पालन सुनिश्चित करने हेतु तत्काल निर्देशित करने का कष्ट करें कि ऐसे विवाह रजिस्ट्रेशन को अनुमति प्रदान नहीं किया जाये ! साथ ही हिन्दू लड़की के माता पिता द्वारा प्रस्तुत एवम की गई शिकायत एवम आपत्ति को ध्यान में रखकर पुलिस प्रशासन की लंबित कार्यवाही मद्देनजर ऐसे विवाह को कानूनी मान्यता प्रदान न किया जाए !
विशेष विवाह अधिनियम के प्रावधानों के तहत अंतर्जातीय विवाह से हिन्दू संगठनों को कोई आपत्ति नहीं है,लेकिन विधि विरुद्ध अंतर्धरमीय विवाह पर तत्काल रोक लगनी चाहिए !
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से सर्वश्री प्रदीप देशपांडे जी, महेंद्र जैन, अरविंद गर्ग, सौरभ दुबे, शैलेन्द्र सिंह बीसेन, स्मृति वैष्णव जैन, एस एन तिवारी, यतींद्र नाथ मिश्रा, पवन गोयल, पृथ्वी सहगल, प्रीतम गुप्ता , पार्थों मुखर्जी , दिलीप श्रीवास्तव, श्याम जी भाई पटेल, प्रफुल्ल मिश्रा, मोहन अग्रवाल, राजेश अग्रवाल,मुरली रावलानी, सीमा यादव, रश्मि दीक्षित, किरण उपाध्याय और अन्य सर्व हिन्दु समाज के लोग सहित हिन्दु जागरण मंच और वन्देमातरम मित्र मंडल के सैंकड़ों स्वमसेवको ने ज्ञापन में विरोध स्वरूप हस्ताक्षर कर अपना समर्थन व्यक्त करते हुए ज्ञापन देने पहुंचे !






