कांग्रेसी राज का लैंड जिहाद नेस्ताबूद करो भाजपा सरकार !
मिडिया खबरों के अनुसार :
दुर्ग। जिले के भिलाई में नेशनल हाईवे के किनारे बेशकीमती जमीन पर मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने धर्म की आड़ लेकर करोड़ो की बेशकीमती जमीन पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने यहां मस्जिद बनाने के बाद सामने दुकानें भी बना दी हैं। अब उन दुकानों को किराये पर उठाकर उनका व्यावसायिक इस्तेमाल किया जा रहा है। इसकी शिकायत उन्हीं के समाज के बीजेपी नेता ने कलेक्टर और विधायक से की है।
जानकारी अनुसार मजार इस्लाम का हिस्सा नहीं है ? ओर लैंड जिहाद की अधिकांश शुरुवात पहले अस्थाई, छोटी मजार से करते है !, फिर कुछ दिन इंतजार करते है कि कोई आपत्ति तो नही करेगा, फिर रातों रात अस्थाई निर्माण को पक्का निर्माण कर लिया जाता है, यदि सत्ता कांग्रेस पार्टी की हो तो इनको किसी शिकायत की भी परवाह नहीं ! कुछ इसी तरह का लैंड जिहाद की शिकायत भिलाई के रहने वाले भाजपा नेता एसके मोबिन उर्फ बाबर ने अवैध कब्जे की शिकायत दुर्ग कलेक्टर, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय और वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन से की है। बाबर का आरोप है कि मुस्लिम समाज के लोगों ने सैलैनी बाबा की मजार से लगी सुपेला भिलाई जीई रोड की बेशकीमती जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। करोड़ों की जमीन पर दुकानें बनवाकर उसका व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा है।
:
बाबार ने कहा कि गुलाम सैलानी जो करबला कमेटी भिलाई का अध्यक्ष है, उसने दरगाह की आड़ में करोड़ों की जमीन पर कब्जा किया है। साथ ही सड़क किनारे दुकानों का निर्माण कर ना सिर्फ किराया वसूल किया जा रहा है, बल्कि नगर निगम भिलाई को करोड़ों रुपए के राजस्व की हानि भी पहुंचाई जा रही है।
बताया जाता है कि सांप्रदायिक दंगो को अंजाम देने में इन्ही अवैध कमाई के पेसो का उपयोग किया जाता रहा है ?
