प्रभु श्रीराम ने सौंपा है यह काम हमे !

प्रभु श्रीराम ने सौंपा है यह काम हमे !

बिलासपुर : इसमें कोई दो मत नहीं है कि हिंदुओ को जगाना और समझाना अत्यधिक कठिन और दुर्लभ काम है, इसी दुर्लभ काम को प्रभु श्रीराम का कारज समझकर बहुत से रामभक्त अपना तन,मन,धन न्योछावर कर रहे है ! इनमे सर्वश्री करण गोयल,अरुण अग्रवाल(आडियो विजन),चूड़ामणि आजाद, सुनीत तेजानी के आर्थिक सहयोग सहित पवन गोयल, अनिता तिवारी द्वारा बिलासपुर के सभी मंदिरों में फ्लेक्स लगाकर,सभी हिंदुओ से अपील की गई है कि किसी भी मंदिर,धार्मिक संस्थान में उचित पहनावे के साथ आए !

देखना यह है कि फैशन और आधुनिकता की अंधी दौड़ में कितने हिन्दू इस अपील को मानकर धर्म परायण, धार्मिक उत्सवों के अनुरूप ड्रेस पहनकर पालन करते है, ओ हिन्दू भाई, खान पान,ड्रेस,इत्यादि का मनोवैज्ञानिक प्रभाव बहुत है ! अपने आचरण,चरित्र व्यवहार में हिंदुत्व धारण कर सनातनी परंपराओं का पालन तो कीजिए !

उक्ताशय का फ्लैक्स बिलासपुर क्षेत्र में किसी भी हिन्दू भाई को बिलासपुर के किसी भी मंदिर में लगाने हेतु चाहिए तो संपर्क कीजिए, प्रभु श्रीराम की कृप्या से आर्थिक सहयोग करने वाले उपरोक्त राम भक्तो / हिंदुओ की तरफ से पर्याप्त संख्या में फोटो में प्रदर्शित फ्लैक्स बनवाए गए है ! हमारा लक्ष्य है बिलासपुर के प्रत्येक मंदिर में इस ड्रेस कोड की अपील का फ्लैक्स स्थाई रूप से प्रदर्शित हो !

india9907418774@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *