वार्ड 33 में चली हिंदुत्व की लहर,लोग आस्था और खुशी का इजहार करते दिखे !

वार्ड 33 में चली हिंदुत्व की लहर,लोग आस्था और खुशी का इजहार करते दिखे !

वार्ड न 33 में चली हिंदुत्व की जबरदस्त लहर !
:
पूरे रामभक्त देशवासी दिनांक 22जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह को अपने अपने तरीको,संसाधनों,आस्था,भगवान श्रीराम की पूजा सेवा सहित देशभर में बड़े बड़े भंडारों का आयोजन कर दीपोत्सव की तरह सेलिब्रेट किया है !
देश का प्रत्येक सनातनी हिन्दू सहित सोशल मीडिया पर वायरल सूचनाओं अनुसार देश के हजारों मुस्लिमो को भी अपने पूर्वजों के हिंदूवादी संस्कारो ने झंकोर कर रख दिया है !
अयोध्या में ही एक मुस्लिम परिवार ने अपने पूर्वजों की आस्था का सम्मान करते हुए सनातन धर्म में वापसी की है और कई मुस्लिम बच्चियां भी बड़ी दूर दूर से पैदल अयोध्या यात्रा करती सोशल मीडिया पर वायरल है !
इतिहास में तलवार के बल पर हिन्दू से मुस्लिम बने लाखो मुस्लिमो की अंतरात्मा अयोध्या में भगवान श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखकर अपने पूर्वजों के संस्कारों को याद करने लगे है और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो अनुसार खुलेआम यह मानने में भी संकोच नहीं कर रहे कि उनके पूर्वज हिन्दू ही थे !
:
अयोध्या में भगवान श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा ने सेकुलर हिंदुओ को भी जागृत करके अब साई को न पूजने हेतु प्रेरित किया है !
:
प्रभु श्रीराम के बिना समस्त सनातनीयो का धार्मिक जीवन दर्शन अधूरा है यह अब हर हिंदू महसूस करने लगा है !
:
खुशी का आलम यह है कि
सोशल मीडिया पर वायरल एक वरिष्ठ एवम कन्वर्टेड मुस्लिम का विडियो यह बताता है कि “नमाज” शब्द ही संस्कृत का शब्द है !
:
बिलासपुर में वार्ड 33 में हिंदू युवाओं का उत्साह इस कदर रहा कि छोटी छोटी टोली में भी लोग भगवा झंडा लेकर सड़को पर हिंदुत्व का प्रचार और भगवान श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा की खुशी व्यक्त करते दिखे !
श्री शीतला प्रसाद त्रिपाठी, पवन गोयल,सुनीत तेजानी और कृष्णा कश्यप सहित अपने अन्य साथियों के साथ सीटी सेंटर वाली गली सहित भाजपा कार्यालय क्षेत्र में भगवा झंडा के साथ लोगो को प्रेरित करते रहे और भगवान श्रीराम के प्रति अपनी आस्था,खुशी का सार्वजनिक इजहार करते दिखे !,

india9907418774@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *