ये आम नही,क्यों है खास?रक्तदान शिविर ?

ये आम नही,क्यों है खास?रक्तदान शिविर ?

बिलासपुर : दिनांक 23 जनवरी 2024 को सुबह 10 से 5 बजे तक,स्थान चित्रकांत जयसवाल,वार्ड क्रमांक 8, बछेरा पारा,तिफरा बिलासपुर में
सिकलिंग,थेलिसिमीय एवम ब्लड कैंसर से पीड़ित बच्चो हेतु

“विशाल स्वैच्छिक महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया !
:
इस सेवाभावी कार्यों में वास्तविक समाजसेवियों को क्या क्या जतन करने पड़ते है ?
इस विशेष शिविर के सम्बन्ध में बताना जरूरी है !
;
इस शिविर में ब्लड डोनेशन करने वाले 56 लोगो को हेलमेट दिए गए है !
:
18वर्ष से अधिक आयु वाले युवक/युवतियों का निशुल्क हिमोग्लोबिन जांच, ब्लड ग्रुप,वजन जांच की सुविधा प्रदान की गई !
:
“विशाल स्वैच्छिक महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया !
:
हालांकि, आयोजक, समस्त नगरवासी,वार्ड क्रमांक 8, बछेरा पारा,तिफरा बिलासपुर रहा लेकिन, हंस वाहिनी शिक्षण एवम सेवा समिति गोंडवाना पिस फाउंडेशन का भी अनुकरणीय योगदान रहा है !
शिविर में व्यापक जनहित के इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु 56 ब्लड डोनेशन करने वालो को हेलमेट देकर अन्य लोगो को भी प्रेरित करने के साथ साथ, 200 से अधिक युवक /युवतियों का ब्लड ग्रुप,वजन जांच एवम हिमोग्लोबिन जांच भी निशुल्क किया गया !
स्वैच्छिक सेवाभावी जनकल्याण के कार्यों हेतु सदैव समर्पित
डॉक्टर अरविन्द साहू,डॉक्टर सेतु साहू,सिस्टर सीमा साहू ने अपना अमूल्य समय एवम सेवाए दी है !
एवम इस व्यापक जनहित के आयोजन में श्रीमती संगीता निर्मलकर,श्रीमती उषा साहू, श्री अजय यादव, श्री तुलसी प्रजापति,भावना साहू एवम नीतू साहू का विशेष प्रशंसनीय सहयोग रहा !

उपरोक्त,व्यापक जनहित की गतिविधियों के कारण क्यों न कहे कि यह आम नही,खास रहा, रक्तदान शिविर !

india9907418774@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *