भूपेश के एक पाप से मिली मुक्ति !
बिलासपुर : एक समुदाय विशेष द्वारा देशभर में जितने भी अवैध कब्जे होते है वो सब केवल कांग्रेस पार्टी /गैर बीजेपी सरकारों की सत्ता में ही क्यों होते है !
कवर्धा में भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार की सरपरस्ती के तले ऐसा पाप किया गया जो इस्लाम के अनुसार भी हराम है और हिंदुओ के लिए तो इससे बड़ा पाप हो ही नही सकता कि किसी मुक्ति धाम की जमीन पर अवैध कब्जा कर कोई घर बनाकर रहे ? अंतिम यात्रा स्थल पर कब्जा ? कवर्धा में मुस्लिमो द्वारा हिंदुओ के मुक्ति धाम में कब्जा कर अवैध निर्माण कर बकायदा उतर प्रदेश के भूमिफाया की तर्ज पर उक्त निर्माण को किराए पर देकर इस अवैध कमाई के बल पर हिंदुओ के विरुद्ध साजिशे रचना, मुस्लिमो को आर्थिक खर्च की इसलिए तो परवाह नहीं रहती कि उनकी मेहनत का कमाया हुआ थोड़े ही है, मुक्त की सरकारी जमीनों पर उतर प्रदेश में अतिक अहमद जैसे लोग तो करोड़ो रू महीना किराया पा रहे थे हिंदुओ के विरुद्ध हथियार क्यों नही उठायेंगे ऐसे लोगो को अपनी आजीविका,रोजी रोटी की तो परवाह नही होती ?यही सिलसिला चल रहा था कवर्धा में कि एक मुस्लिम परिवार द्वारा कांग्रेसी सत्ता की पहुंच का इस्तेमाल कर कर लिया हिंदुओ के मुक्तिधाम पर कब्जा, और अवैध निर्माण कर खा रहा था किराया ? लेकिन अब भाजपा की सत्ता आते ही कवर्धा विधायक के संज्ञान में ग्रामीणों की यह शिकायत संज्ञान में आते ही हो गया अवैध निर्माण ध्वस्त और हुआ मुक्त मुक्तिधाम ! इनका क्या, फिर कही कब्जा कर लेंगे ? या फिर बीपीएल कार्ड बनवाकर फिर अटल आवास के पात्र बन जायेगे ? ये इनका अंतहीन सिलसिला है ,! फिर भी ग्रामीणों ने कवर्धा विधायक शर्मा जी को धन्यवाद दिया है कि भाजपा में उनकी बात सुनी गई !
कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि भूपेश सरकार का एक पाप धो दिया ! यह पाप ही तो है कि हिंदुओ के मुक्ति धाम जैसे स्थान पर भी कब्जा करने वालो को कांग्रेस संरक्षण देती रही ?
