जनता की मांग,कवर्धा,बीरनपुर के सभी आरोपियों पर बुलडोजर चलाओ सरकार !

जनता की मांग,कवर्धा,बीरनपुर के सभी आरोपियों पर बुलडोजर चलाओ सरकार !

बिलासपुर : कवर्धा में एकमात्र अयाज के घर पर बुलडोजर चलाने से क्या होगा, करगी रोड, कोटा में भी मुस्लिमो ने बड़ी संख्या में न केवल अवैध कब्जे किए हुए है, बल्कि,कोटा निवासी सेना मे कार्यरत व्यक्ति ने बताया कि कांग्रेसी सत्ता में मुस्लिमो को विशेष संरक्षण के चलते एक ही मुस्लिम परिवार ने अलग अलग नामों फर्जी तरीके से कई कई मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्राप्त किए है इनकी जांच सहित शासन के साथ फ्राड करने की सख्त कार्यवाही होनी चाहिए !

पूर्व में कांग्रेसी सत्ता में वन मंत्री रहे अकबर खान के संरक्षण में कवर्धा कांड करने वाले सभी आरोपियों सहित बीरनपुर कांड के आरोपियों के भी घर द्वार संस्थान ध्वस्त करने की जरूरत है ! इसी तरह बिलासपुर तार बहार क्षेत्र में कई लोगो ने सड़को पर दस दस फीट तक कब्जे किए हुए है, उन सभी अवैध कब्जो पर तत्काल कार्यवाही की जरूरत है, अभी तक सत्ता किसी की भी रही हो लेकिन, तार बहार क्षेत्र में प्रभावशाली नेता स्वर्गीय शेख गफ्फार की वजह से और तार बहार क्षेत्र मुस्लिम बाहुल्य इलाका होने की वजह की वजह से अभी तक अवैध कब्जे पर कार्यवाही से लगभग अछूता ही रहा है ! तार बहार थाने के पास पेट्रोल पंप से लेकर पूरी लाइन की दुकानों के बारे में बताया जाता है सभी लीज वाली नजूल की भूमि है ! जिस पर कई दशकों से एक समुदाय विशेष का न केवल कब्जा है बल्कि एक समुदाय विशेष के लोग ही किराया खाते नजर आ रहे है ?इस सारी जमीन का जांच जरूरी है साथ ही लीज होल्ड सरकारी जमीन को वास्तविक लीज धारक द्वारा बेचे जाने पर या भू उपयोग बदले जाने पर या लीज शर्तो के उल्लंघन पर तत्काल लीज रद्द कर उक्त सभी सरकारी जमीनों को राजसात करने की जरूरत है ! कई लोगो से ठगी के आरोपी रजनी सेठ और राजेश सेठ ने भी तो तार बहार स्थित खसरा न 903 की सरकारी भूमि पर विनायका हाइट्स नामक बहुमंजिला बिल्डिंग तान दी, वो भी बिना नक्शा पास कराए और नगर निगम अधिकारियों के फर्जी, सील हस्ताक्षर युक्त नक्शा बनाकर बैंको से करोड़ो रू ऋण भी स्वीकृत करा लिया !ये तो नगर निगम वाले जाने की ये सब किस किस भ्रष्टाचारी भवन निर्माण अधिकारी की मिलीभगत से हुआ लेकिन इतना जरुर है कि नगर निगम में अनेकों शिकायतो के बाद भी उक्त अवैध बहु मंजिला बिल्डिंग पर कार्यवाही न होना भ्रष्टाचारी अधिकारियों की मिली भगत होने का प्रयाप्त आधार तो बनता है ! छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार को पूरे प्रदेश में कांग्रेसी राज में संरक्षण से किए गए सभी अवैध कब्जो को तत्काल मुक्त कराने की जरूरत है ! इसी क्रम में कवर्धा,बीरनपुर के वर्तमान और पुराने गंभीर अपराधो में लिप्त सभी आरोपियों के घरों पर बुलडोजर इंसाफ का जबरदस्त तकाजा है ! जनता की मांग, बुलडोजर लाओ सरकार !

कवर्धा के लालपुर कला गांव में एक अधेड़ व्यक्ति की हुई हत्या मामले में जिला प्रसाशन ने बड़ी कार्रवाई की है. हत्याकांड के मुख्य आरोपी अयास खान के अवैध दुकान पर बुलडोजर चला दिया गया है. दुकान तोड़ने के लिए नगरपालिका प्रशासन की टीम बुल्डोजर लेकर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंची. इस दौरान एसएसपी अभिषेक पल्लव भी मौके पर मौजूद रहे.

संगीन अपराध में शामिल लोगों के अवैध कंस्ट्रक्शन पर चलेगा बुलडोजर
बुलडोजर कार्रवाई पर एसएसपी अभिषेक पल्लव ने कहा कि हत्याकांड का मुख्य आरोपी अयाज खान इसपर पहले से 9 मामले दर्ज थे. जिसमें डकैती, दंगा और झंडा कांड का भी आरोपी था. प्रशासन की ओर से आज इनके अवैध कब्जे पर बुलडोजर कार्रवाई की गई है. साथ ही एसएसपी पल्लव ने कहा आगे जो भी लोग संगीन अपराध में रहेंगे उनके अवैध कंस्ट्रक्शन पर प्रशासन का बुलडोजर चलेगा. हत्याकांड के बाकि अन्य आरोपियों के भी अवैध कंस्ट्रक्शन की जानकारी जुताई जा रही है. जिनके भी अवैध कंस्ट्रक्शन पाए जाएंगे उसपर बुलडोजर चलेगा.


धारदार हथियार से गला रेतकर की गई थी साधराम की हत्या
जानकारी के अनुसार, सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र लालपुर कला गांव के नर्सरी के पास रविवार की सुबह एक अधेड़ व्यक्ति की शव मिली थी. मृतक का नाम साधराम यादव (50), जो गोशाला में चरवाहा का काम करता था. इस हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया. मामले में 5 आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जिसमें से एक नाबालिग है. बताया जा रहा है कि शनिवार रात के समय घटना स्थल पर मृतक और आरोपियों के बीच विवाद हुआ था. इस दौरान विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने धारदार हथियार से आरोपियों ने साधराम की गला रेतकर हत्या कर दी थी. फिलहाल हत्याकांड के सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

साधराम यादव हत्याकांड के आरोपियों का नाम
साधराम यादव की हत्या मामले में आरोपियों का नाम सुफियान पिता इजराइल कुरैशी उम्र 21 निवासी एकता चौक, इदरीश पिता खलील खान उम्र 27, निवासी वार्ड क्रमांक 05, आदर्श नगर, अयाज पिता तफज्जुल खान उम्र 29, निवासी वार्ड क्रमांक 18, बीच पारा व महताब पिता अनवर खान उम्र 22 निवासी नवाब मोहल्ला और एक नाबालिग शामिल है. ये सभी आरोपी कवर्धा शहर के रहने वाले 

india9907418774@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *