इस CM की बात को हवा हवाई न समझे हिंदू संगठन !

इस CM की बात को हवा हवाई न समझे हिंदू संगठन !

छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय ने धर्मांतरण को लेकर चिंता तो जाहिर की ही है,साथ ही कारण और उपाय भी बताए है ! कि मिशनरियों का ट्राइबल एरिया में लोगो को सस्ती या निशुल्क शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा देने में बोलबाला है ! ओर आर्थिक रूप से कमजोर लोगो के लिए ये दोनो ही सुविधाओ का खर्च उठाना बस की बात नही रही, ग्रामीण या आदिवासी क्षेत्रों के लोग जहां मामूली दैनिक मजदूरी पर काम करते हो उनके लिए दैनिक जरुरते भी बड़ी मुश्किल से और अभाव में पूरी हो पाती हो ऐसे में किसी परिजन का बीमार होना और इलाज का खर्च वहन करना अत्यधिक कठिन है ! ऐसे में मिशनीरीया आगे आई और शिक्षा एवम स्वास्थ्य की अहम जरूरतों को पूरी करने की आड़ में लोगो का धर्मांतरण करने लगी !

सत्ता से सवाल, बार बार सभी हिन्दू जातियों के सामाजिक पदाधिकारियों से यह सवाल करते रहे है कि अपने अपने समाज के जरूरतमंद लोगो की शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार संबंधी जरूरतों को पूरी करने के लिए आगे क्यों नही आते, सभी हिंदू जातियों में डॉक्टर भी है शिक्षाविद भी है, कोई भी समाज सामूहिक जिम्मेदारी से आर्थिक स्रोतों से शिक्षण संस्थान भी शुरू कर सकते है तो फिर मिशनरीयो के स्कूलों और हॉस्पिटल पर सभी हिन्दू जातियों के लोग आश्रित क्यों है?

अभी तक राजनीति में जितने भी CM आए केवल राजनीतिक बाते भाषणबाजी किया करते थे,लेकिन छत्तीसगढ़ के वर्तमान सीएम ने मुद्दे की बात की है तथा हिन्दू संगठनों को विशेषकर ट्राइबल एरिया में शिक्षा एवम स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था में आगे आने सहित सरकार की तरफ से भी आश्वस्त किया है कि उनकी भाजपा सरकार ट्राइबल एरिया में शिक्षा एवम स्वास्थ्य सुविधाओं पर ध्यान देगी ?लेकिन, एक एक करोड़ की भागवत कथाएं करवाने वाले हिंदुओ और हिन्दू संगठनों के लिए एक संदेश तो है ही, कि इन्हे अब किस क्षेत्र में धर्मांतरण रोकने हेतु इन सुविधाओं के विस्तार हेतु काम करना है ? हिंदुओ को जगह जगह चैरिटी वाले शिक्षण संस्थान और हॉस्पिटल खोलने की जरूरत है जहा पर केवल हिंदुओ को ही शिक्षा एवम स्वास्थ्य संबंधी सस्ती या मुक्त सुविधाएं मिले ! ओर फिर कोई गरीब हिंदू इन सुविधाओं के बदले मिशनरी के चंगुल में फंसकर धर्मांतरण न कर सके ? जब किसी का अपना धर्म अपने धर्म के लोगो के साथ पेट भरने की स्थिति में ना हो तो किसी भी भूखे व्यक्ति के लिए धर्म मायने नही रखता है, आर्थिक रूप से सक्षम हिंदुओ को, हिन्दू संगठनों को सीएम विष्णुदेव साय ने सही समय पर सही आइना दिखाया है ! कि अब सभी आर्थिक रूप से सक्षम हिंदू, हिंदू संगठन व्यापक स्तर पर अधिक से अधिक ट्रायबल एरिया में सस्ती या निशुल्क स्वास्थ्य और शिक्षा संस्थान शुरू करे ! आओ,हिंदुओ सीएम विष्णुदेव साय जी के इस मार्गदर्शन को आत्मसात करे और शिक्षा एवम स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी अपनी सामुदायिक सुविधाएं शुरू करे !

india9907418774@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *