सत्ता से सवाल या सत्ता को सुझाव ?

सत्ता से सवाल या सत्ता को सुझाव ?

हमारे एक परम् आदरणीय हितेषी बड़े भाई की तरह मार्गदर्शन देने वाले सौरभ दुबे जी ने बताया कि यदि सत्ता से सवाल का नाम किन्ही कारणों से नही बदल सकते तो अब छत्तीसगढ़ में अपनी भाजपा सरकार को व्यापक जनहित के मुद्दो पर सवाल रूपी सुझाव देने का काम करो ? उनके अमूल्य मार्गदर्शन को आत्मसात करते हुए सत्ता को सुझाव है कि कांग्रेस सरकार के प्रशासनिक अतिक्रमण से जनता से राहत दिलाए, बिलासपुर नगर निगम में हजारों की संख्या में नियमितीकरण के आवेदन लोगो के पेंडिंग है, जिस पर सरकारी नियमो के तहत अप्रूवल देना शेष है ! यदि नियमितीकरण के इन हजारों पेंडिंग आवेदनो का निराकरण समय पर होता है तो नगर निगम को भी राजस्व बढ़ोतरी का फायदा होगा !तथा जनता को भी राहत मिलने के साथ साथ बिना डर भय के बिलासपुर की जनता चैन की नींद सो सकेगी ? भूपेश सरकार ने योजनाएं तो बहुत लॉन्च हुई लेकिन धरातल पर क्रियावान किसी भी योजना का नही, जनता को लाभ किसी भी सरकारी योजना का नही मिल पाया ? जनता के इसी आक्रोश ने भूपेश सरकार की विदाई में अहम भूमिका अदा की है ! बिलासपुर में नव नियुक्त आयुक्त की पोस्टिंग हो चुकी है, इसलिए नियमितीकरण और प्रीमियम लीज वाली सरकारी जमीनों को 2% लेकर फ्री होल्ड करने वाली योजना का लाभ भी अब तक जनता को नही मिला है ! व्यापार विहार सहित राजकिशोर नगर,यदुनंदन नगर के ऐसे हजारों आवेदनों पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है ! बिलासपुर नगर पालिका निगम आयुक्त जनता को इन सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु तत्काल आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है ताकि जनता कांग्रेस और भाजपा की सत्ता में बदलाव का फर्क महसूस कर सके ?

india9907418774@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *