हिन्दू जागरण मंच द्वारा कांग्रेसी सत्ता में हुए अवैध कब्जो पर कार्यवाही की मांग तेज !

हिन्दू जागरण मंच द्वारा कांग्रेसी सत्ता में हुए अवैध कब्जो पर कार्यवाही की मांग तेज !

हिन्दू जागरण मंच द्वारा कांग्रेसी सत्ता में हुए अवैध कब्जो पर कार्यवाही की मांग तेज !
:

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 से पूर्व छत्तीसगढ़ के तमाम सक्रिय हिंदुओ / हिन्दू संगठनों ने पूरे प्रदेश में भगवा मय माहोल बनाने में सभी ने अपने अपने स्तर पर भरपूर योगदान दिया था, इस अपेक्षा में कि विधर्मीयो की सरकार कांग्रेस पार्टी की सरकार को विदा करना है और कांग्रेस पार्टी की सता में एक समुदाय विशेष के लोगो द्वारा जगह जगह जो अवैध कब्जे सरकारी जमीनों पर कर रखे है उनको हिंदुओ की सरकार,भाजपा सरकार मुक्त कराएगी तथा धर्मांतरण पर रोक लगाने सहित धर्मांतरण में लिप्त लोगो को चुन चुनकर जेल भेजेगी ! प्रदेश के हिंदुओ ने बीजेपी को सत्ता में लाने का अपना काम किया अब बारी भाजपा की सत्तारूड सरकार की है कि वो भी हिंदुओ की अपेक्षाओं पर खरी उतरे ?
यह किसी से नही छिपा है कि विगत 5वर्षो में कांग्रेसी सता में एक समुदाय विशेष के लोगो द्वारा जहां पाए वहा ?जमकर सरकारी भूमियों पर अवैध कब्जे कर कही रोहिग्याओ को बसाया तो कही रातों रात अवैध मजारे अस्तित्व में आ गई ! खुद भूपेश सरकार ने पाकिस्तानी संस्था को सैंकड़ों एकड़ जमीन आवंटन का गैर कानूनी प्रयास किया था, ये तो अच्छा हुआ, रायपुर में ब्रिज मोहन अग्रवाल द्वारा जोरदार विरोध के कारण भूपेश के नेतृत्व में बनी कांग्रेस पार्टी की सरकार को जोरदार राजनीतिक विरोध के कारण उक्त आवंटन को रद्द करना पड़ा था !
यूं ही नही लगते कांग्रेस पार्टी की सरकारों पर एक समुदाय विशेष को UNDUE FAVOUR देने वाली पार्टी होने के आरोप !
लेकिन अब छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार में हिंदू जागरण मंच बिलासपुर के पदाधिकारियों ने नगर निगम आयुक्त से मिलकर बिलासपुर जिले में भूपेश सरकार के समय में हुए सरकारी जमीनों पर तमाम अवैध कब्जो से सरकारी भूमियों को मुक्त कराने की मांग किया है !
खुले में बिक रहे मांस विक्रय पर प्रतिबंध !
सरकारी भूमि पर बनी तमाम अवैध मजारों,माजिदो पर कार्यवाही, ध्वनि प्रदूषण पर कार्यवाही !
बिलासपुर में कई बार समाचार पत्रों में लोगो की इस आशय की आवाज उठती रही है कि जरहाभाटा में तथा मिशन रोड की बड़ी बड़ी और मौके की सरकारी जमीनों की लीज बहुत पहले समाप्त हो चुकी है लीज समाप्ति पश्चात इन बेशकीमती सरकारी जमीनों को राजसात किए जाने, तथा जिन सरकारी जमीनों का लीज धारक आवंटन के मूल उद्देश्य और प्रयोजन के विरुद्ध उपयोग कर रहे है उनकी लीज भी समाप्त कर सभी सरकारी जमीनों को राजसात करने सहित
तमाम अन्य व्यापक जनहित की मांगों सहित निगम आयुक्त को कार्यवाही हेतु आयुक्त महोदय का ध्यानाकर्षण कराया है !
आयुक्त महोदय से हिन्दू जागरण मंच की ओर से मुलाकात करने वालो में सर्वश्री सौरभ दुबे (प्रांत प्रचार प्रमुख) महेंद्र सोनी ( प्रांत प्रचारक) पार्थों मुखर्जी ( जिला सह संयोजक) यतीन्द्र मिश्रा (जिला सह संयोजक) स्मृति वैष्णव जैन ( जिला सह संयोजिका) पवन गोयल( जिला संयोजक,प्रचार प्रकोष्ठ) सीमा यादव कार्यकर्ता उपस्थित थे !

हिन्दू रक्षा मंच,सर्व हिन्दू समाज शक्ति (छत्तीसगढ़) द्वारा भी एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को ज्ञापन प्रेषित कर छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण पर रोक लगाने तथा धर्मांतरण करने वालो को जेल भेजने सहित कड़ी कार्यवाही करने हेतु मांग किया है ! देखना यह है कि प्रदेश की भाजपा सरकार हिंदुओ/हिन्दू संगठनों की अपेक्षाओं पर कितना खरा उतरती है ?

india9907418774@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *