चोरी की बिजली से इबादत,कमाल का धर्म और कलियुगी अनुयायी?
हमारे इस दावे के साथ बकायदा न्यायलीन दस्तावेज संलग्न है, जिस ज्ञान व्यापी का मुस्लिम पक्ष दावा करता रहा है कि वो उनकी इबादत की जगह है तो फिर बिजली चोरी की, और संपति कर भी व्यास परिवार को अदा कर रहा है ? चोरी की बिजली से घर द्वार संस्थान रोशन करने वाले लोग तो बेजा कब्जा धारी करते है ! संलग्न न्यायालीन दस्तावेज सब कुछ कहते है ! जरूर पढ़े ! दूध का दूध और पानी का पानी इन दस्तावेजों से ही हो रहा है ! चोरी की बिजली से इबादत और इबादत करने वाले भी कलियुगी बिजली चोर, ये कैसा धर्म ?






