मोदी द्वारा गरीबों को दिया अटल आवास को बना दिया मजार?हिंदुओ द्वारा चढ़ावा शुरू ?नगर निगम तत्काल संज्ञान लेवे !
इस सूचना के साथ प्रस्तुत फोटो देवरी खुर्द स्थित अटल आवास का बताया जा रहा है जो हमे सूत्रों से प्राप्त हुई है !, मोदी जी गरीबों को,बेघर लोगो को आवास सुविधा उपलब्ध करा रहे है कि देश में कोई भी व्यक्ति,किसी भी जाति या धर्म का हो ?कोई भी आवासहीन न रहे ?
लेकिन, कुछ लोग अपनी आदत से बाज नहीं आते है, इन पर धार्मिक कट्टरता का जुनून इस कदर हावी है कि देवरी खुर्द बिलासपुर में स्थित अटल आवास को मजार में तब्दील कर बकायदा ताबीज और तांत्रिक का व्यवसाय शुरू कर दिया ! ओर हिंदुओ को किसी भी मजार,मस्जिद, के सामने सर झुकाने,दान देने,चढ़ावा चढ़ाने में कभी कोई दिक्कत हुई नही ? तो ऐसे धंधे चाहे अटल आवास में हो या किसी सड़क के किनारे ? हिंदुओ को कोई मतलब भी नही ! ऐसा चोखा धंधा और होगा भी क्या ? कि तथाकथित मजार में कोई दफन है या नही ?किसी हिंदू को जांचने परखने की फुरसत कभी है नही !
कानून भी क्या करे ? इतना ही तो कर सकता है कि आवासीय प्रयोजन के विरुद्ध मद उपयोग परिवर्तन कर उपयोग करने पर, अवैध रूप से धार्मिक गतिविधियां संचालित करने पर उक्त आवंटित अटल आवास का आवंटन तत्काल निरस्त किया जाने हेतु नगर पालिका निगम बिलासपुर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करे !



