क्या बिलासपुर में है दाऊद गैंग की स्लीपर सेल?NIA जांच की जरूरत !
बिलासपुर निवासी धनजन्य गोस्वामी जो कि भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य भी है ! इनके द्वारा बिलासपुर के संभ्रांत हिंदुओ द्वारा रविवार दिनांक 14/04/24 को एसपी से मुलाकात की सूचना ही तो अपने फेसबुक पर पोस्ट की थी कि अकबर खान गिरफ्तार और हिंदुओ ने की बुलडोजर कार्यवाही सहित जिला बदर की मांग ! ताकि बिलासपुर में शांति पूर्ण माहोल बना रहे ! इसमें इसलिए कुछ भी गलत नहीं है क्योंकि अकबर खान की जिला बदर की कार्यवाही बहुत पहले ही हो जानी थी लेकिन भ्रष्ट कांग्रेसी सत्ता से अकबर खान की सांठगांठ के चलते जिला बदर की कार्यवाही राजनीतिक कारणों से प्रशासन पर दबाव के चलते नही हो सकी थी ? जिला बदर की कार्यवाही तो दूर की बात, कांग्रेसी सत्ता में अकबर खान के खिलाफ FIR दर्ज नही हो सकी !
https://www.facebook.com/share/p/SNaa1vc62CvuRE4D/?mibextid=oFDknk


जैसे ही धनंजय गोस्वामी ने उक्ताश्य की पोस्ट अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट की, तत्काल, खुद को दाऊद का गुर्गा बताने वाले ने धनंजय गोस्वामी को कॉल कर धमकाया ! जिसकी शिकायत आज दिनांक 15/04/24 को धनंजय गोस्वामी के साथ बहुत से हिंदुओ /हिन्दू संगठनों के लोगो ने सामूहिक रूप से थाना सिविल लाइंस में दर्ज कराई गई है ! उम्मीद है कि आरोपी की गिरफ्तारी पश्चात किसी बड़े खुलासे के साथ किसी आंतकवादी संगठन की स्लीपर सेल का भंडाफोड़ हो सकता है ?
बड़ा सवाल : क्या दाऊद या पीएफआई या आतंकवादियो की स्लीपर सेल बिलासपुर में भी गहरी पैठ जमाए बैठे है ?एनआईए जांच की जरूरत !
