नरक में जाने का श्राप देने वाली डॉक्टर ये भी धर्म ज्ञान ले लो !

नरक में जाने का श्राप देने वाली डॉक्टर ये भी धर्म ज्ञान ले लो !

बिलासपुर : मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार शासकीय हस्पताल में कार्यरत एक महिला डॉक्टर ने ग्रामीण महिला से डिलीवरी के बदले घुस की मांग किया, ओर न देने पर “नर्क में जाने का श्राप” दिया !

तो सुनो,दुनियाभर के भ्रष्टाचारियों, आप लोग हराम की। कमाई से जो अपने परिवार की परवरिस करते हो न ?उसे खाकर हरामी पैदा करते हो ?

इसलिए, सामाजिक व्यवस्था में हरामियों की संख्या सर्वाधिक है ! जो कि आप सभी भ्रष्टाचारियों की देन है !

ओर सुनो, यदि देश में जातिवाद,सांप्रदायिक विद्वेष न हो ? तो आप सभी भ्रष्टाचारियों की कुटाई होना कब का शुरू हो जाता ?

लोग के दिलो दिमाग पर जातिवाद,सांप्रदायिक धार्मिक उन्माद सिर चढ़ कर बोल रहा है ! इस चक्कर में भ्रष्टाचार का रोग फैल रहा है !

अधिकांश हरामी शासकीय सेवा में आते ही घुस की कमाई के लिए है इस सच को भी आत्मसात कर ही लीजिए,

आप किसी भी धर्म से संबंधित रखने वाले भ्रष्टाचारी है अपने कलियुगी धर्म गुरु से पूछ तो लीजिए, हरामी किसे कहते है ?

सीधी सी बात, जो हराम का खाए ?चाहे वो किसी भी धर्म का हो ?

इसलिए आप सभी भ्रष्टाचारी तो अपने धर्म के लिए भी कलंक हो ?क्या मुंह दिखाओगे अपने धर्म के देवताओं को ? नरक में आप सब भ्रष्टाचारियों ने अपनी सीट आरक्षित कर ली है ! इसलिए तो जो जितना बड़ा भ्रष्टाचारी ? उतना अधिक सड़कर मरता है ? चार दिन पिछवाड़े में, नाक में नली लगवाकर हॉस्पिटल में भर्ती होते ही आप सब भ्रष्टाचारी “भगवान,पाप पुण्य” की बाते करने लगते हो?

*रिश्वत की शेष रकम नहीं देने पर नर्क जाने का श्राप, महिला डॉक्टर वंदना को नोटिस, ओडियो हुआ था वायरल*

*https://democrecy.in/?p=35597*

:

कितना भी घोर कलियुग आ जाए ?लेकिन आज भी सभी जातियों,धर्मों के लोग किसी भी रोग से पीड़ित के उपचार में दवा लिखते समय सबसे पहले “RX” लिखते है, ये भले ही रोमन शब्द है, लेकिन शायद “नर्क में जाने का श्राप” देने वाली कथित डॉक्टर को इस RX शब्द का भी ज्ञान नहीं तो इस RX शब्द के धार्मिक महत्व की मर्यादा क्या रखेगी ?

india9907418774@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *