सनातनियों का धर्म भ्रष्ट नहीं होने देगी सरकार !

सनातनियों का धर्म भ्रष्ट नहीं होने देगी सरकार !

गरीब किसानों और मजदूरों का दर्द एक गरीब परिवार में जन्मा व्यक्ति ही समझ सकता है। सोचिए अगर फ़र्जी हिन्दू, सनातनी विरोधी परिवार सत्ता में होती तो अमेरिका के आगे नतमस्तक रहते जो लोग दो कौड़ी के पाकिस्तान से डरते थे वो अमेरिका के आगे पेशाब कर देते। देश की सनातन धर्मी जनता को मांसयुक्त खाद्य सामाग्री उपभोग करने के लिए विवश कर देते। आपके एक एक वोट की कीमत का आंकलन आप स्वयं करे।

मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार,अमेरिका का ऐसा कोई प्रस्ताव स्वीकार नहीं करेगी जिससे देश के किसानों का अहित होता हो या बहुसंख्यक हिंदुओं की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचती हो ? अमेरिका का मंसूबा व्यवसायिक लाभ के साथ साथ सस्ते कृषि उत्पाद सहित डेयरी उत्पाद भारत में भेजने की है जिससे किसान सहित हमारे देश का सारा का सारा डेयरी उत्पादन /उद्योग अमेरिका पर निर्भर होने के साथ साथ हिन्दू समुदाय अमेरिकी मांसाहारी गायों का दूध पीने को मजबूर होगा ! हिंदुओं की धार्मिक पवित्रता को भंग कर धर्म की आस्था पर जबरदस्त प्रहार कर अमेरिका भारत में व्यापार की आड में सनातन को मिलाकर सनातनियों को धार्मिक आस्था को नेस्तनाबूद कर भारत को भी ईसाइयत की ओर ले जाएगा !

सावधान है केंद्र सरकार, सचेत है मोदी नेतृत्व, देश हित के विरुद्ध अमेरिका के सामने नहीं झुकेगा मोदी ,!

विश्वास रखो, देशवासियों !

india9907418774@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *