प्रेस क्लब चुनाव ! सत्ता से सवाल की अपील !
“सत्ता से सवाल”
एक ऐसे मीडिया संस्थान की अपील ! जो, चित परिचित,विश्वसनीय भरोसे का नाम है !
जो कभी होली दीपावली पर, भ्रष्टाचारी शासकीय सेवकों /संस्थानों में बक्शीस लेकर अपनी कलम को गिरवी नहीं रखा !
जो, होली,दीपावली किसी नेता की काजू कतली खाकर या थानों से पटाखे मिठाई लेकर अपनी कलम गिरवी नहीं रखा !
जो, किसी नेता या राजनीतिक नेतृत्व से दिवाली पर चांदी का सिक्का लेकर साल भर नेताओं की हगने मूतने, दौरों की प्रेस विज्ञप्तियां नहीं लिखता !
जो, किसी के काले कारनामे उजागर करने में कभी किसी के पास बाइट के नाम पर सेटिंग करने नहीं जाता ! जिसको अपना पक्ष रखना होगा वो खुद ही आकर बताएगा ?
जो, केवल अपने ज्ञान,जानकारी,सूत्रों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर केवल वो लिखता है जो सच होता है ?
जो, किसी के साथ पक्षपात नहीं करता !
जो, मीडिया की social laibility /सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए व्यापक सामाजिक हितार्थ विषयों पर लिखता है !
जो, दारू सट्टा जुआ गांजा पकड़ा गया जैसे अंतहीन सिलसिलों को समाचार नहीं मानता !
जो, गरीबों की आवाज बनकर लिखता है !
जो, विज्ञापन (अप्रत्यक्ष भ्रष्टाचार) के लालच में किसी पक्ष विशेष के लिए नहीं लिखता !
जो, अपने नाम के अनुरूप, “सत्ता से सवाल” पूछने में अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटता !
जो, अपने मीडिया संस्थान “सत्ता से सवाल” का उपयोग व्यापक सामाजिक हितों को समर्पित करता है !
जो, अपने मीडिया संस्थान “सत्ता से सवाल” को आय का माध्यम नहीं बनाया !
जो,पत्रकारिता के वास्तविक मूल्यों को,गरिमा को,विश्वसनीयता को प्रहरी के रूप में बनाए रखते हुए आदर्श मानता है !
ऐसे मीडिया संस्थान की बिलासपुर में पत्रकारों के हितार्थ अपील है कि,
बिलासपुर प्रेस क्लब चुनाव 2025 में
“विकास पैनल”
के सभी प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजेता बनाकर अपनी पत्रकारिता को,तथा पत्रकार के रूप में अपनी स्वच्छ छवि के रूप बनाए रखने हेतु विकास पैनल के बेदाग छवि वाले अपने पत्रकार भाइयों के पक्ष में मतदान करेंगे ! ऐसी आशा,अपेक्षा के साथ यह अपील आप सभी प्रेस क्लब के मतदाताओं के समक्ष प्रस्तुत है !
हम नहीं लिखना चाहेंगे लेखा जोखा प्रस्तुत न करने के वाद विवादों संबंधी शिकायतों को, हम नहीं लिखना चाहेंगे गुपचुप तरीकों से किसी को भी प्रेस क्लब का सदस्य बनाकर प्रेस क्लब की डेमोग्राफी बदलने के प्रयासों की, हम नहीं लिखना चाहेंगे कि कहा कहा,किस किस रूप में शिकायतें हुई है वर्तमान पदाधिकारियों की, इतना सत्य है कि प्रेस क्लब को कुछ लोगों द्वारा हाइजैक के प्रयासों को असफल बनाने के लिए, प्रेस क्लब की गरिमा,सम्मान वृद्धि हेतु पत्रकारों के हितार्थ विकास पैनल के सभी संभावित विजेता प्रत्याशियों की आगामी कार्यकारिणी द्वारा प्रेस क्लब की साख को विवाद मुक्त कर प्रेस क्लब के खोए हुए गरिमा,सम्मान को वापस लाने हेतु आगामी कार्यकारिणी अभूतपूर्ण प्रयास करेगी ! इसलिए भी जरूरी है “विकास पैनल” के सभी प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजेता बनाना ! आग्रह स्वीकार कीजिए !,
भरोसा कीजिए, “विकास पैनल” पर, भरोसेमंद माडिया संस्थान सत्ता से सवाल के आंकलन पर खरा उतरेगा आपका “विकास पैनल”
